सत्य की हुई जीत : रीतिक वधवा भिवानी: बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा बुधवार को सुनाए गए फैसले में सभी आरोपियों को बरी करने का स्वागत करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे सत्य की जीत करार दिया। अदालत के फैसले के तत्काल बाद भाजपा नेता रीतिक वधवा ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बाबरी इमारत विध्वंस मामले में आरोपी सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। अदालत ने विध्वंस के पीछ किसी प्रकार के षडयंत्र होने की बात को खारिज किया है। अदालत ने माना है कि विध्वंस उकसावे की तात्कालिक प्रतिक्रिया का परिणाम था। सत्य की जीत होती है।इस निर्णय से यह साबित हुआ है कि देर से ही सही मगर न्याय की जीत हुई है। पार्षद मुकेश रहेजा एडवोकेट , धार्मिक सामाजिक संगठन के संयोजक विनोद अत्री , मनीष , तेज सिंह, चेतन , डा. योगेश, सुनील कुमार, संदीप कोकचा, नीरज , कमल कुमार, मुकेश कुमार, राजन , जोगेंद्र कुमार, हेमंत, धीरज, विनोद कुमार, आनंद कुमार, अनिल कुमार, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता ने फैसले का स्वागत किया है। Post navigation हर व्यक्ति जीवन में दस पौधे जरूर लगाएं : सज्जन शर्मा नगर परिषद ने अंचल मेटरनिटी नर्सिंग होम पर चस्पाया सीलिंग का नोटिस, 5 अक्तूबर की सुबह 10 बजे तक अस्पताल खाली करने के दिए आदेश