मंडन मिश्रा

भिवानी : बरोदा  विधानसभा सीट हरियाणा के सोनीपत जिले के अंतर्गत आती है। बरोदा विधानसभा सीट जनरल के लिए है।

इस ग्रामीण विधानसभा सीट पर 2019 में मतदाता की संख्या 177994 थी।इसमें से पुरुष मतदाता 98580 हैं और 79414 महिला मतदाता हैं. हरियाणा के बरोदा का विधायक चुनने के लिए 2014 विधानसभा चुनाव में 73.92% ने, जबकि 2009 में 67.2% लोगों ने वोट दिया था. 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में विजेता उम्मीदवार INC के श्रीकृष्ण हुड्डा ने इनेलो के प्रत्याशी को 5183 मतों से हराया था। वहीं 2009 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा ने इनेलो प्रत्याशी को 56225 मतों से हराया था। श्रीकृष्ण हुड्डा को कुल 56225 मत मिले जो कुल वोटों के 59.37% थे ।

2019 विधानसभा चुनाव में बड़ौदा विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त और कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन नतीजों में कांग्रेस ने बाजी मार ली। बीजेपी के योगेश्वर दत्त को कांग्रेस के श्रीकृष्ण ने 4840 वोटों के अंतर से हरा दिया।

चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। अब यह चुनाव 3 नवंबर को आयोजित किया जाएगा और इसका परिणाम 10 नवंबर को आएगा । इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार  योगेश्वर दत्त पर दोबारा दांव खेलेगी । बरोदा जाट बहुल क्षेत्र होते हुए भी योगेश्वर दत्त ने पिछली बार ब्राह्मण जाति से होते हुए इतने कड़े मुकाबले में मात्र 4840 वोटों से हार हुई। इस बार प्रदेश में भाजपा सरकार है और यहां पर उपचुनाव होने जा रहा है और उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी को वैसे ही फायदा मिलता है । इस बात की पूरी संभावना है कि योगेश्वर दत्त भाजपा के उम्मीदवार होंगे।

अभी तक कांग्रेस और इनेलो द्वारा अपने किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में कोई भी पत्ते नहीं खोले हैं।कांग्रेस पार्टी में यह प्रबल संभावना है कि भूपेंद्र हुड्डा जिस व्यक्ति को चाहेंगे उसे ही कांग्रेस की टिकट प्राप्त होगी। जेजेपी द्वारा अपना उम्मीदवार उतारने से इनकार कर दिया गया है वह भाजपा को अपना समर्थन देंगे।

error: Content is protected !!