हारट्रोन पचंकुला मे किसी दुसरे व्यकित की जगह पर SETC के पेपर देने वाले आरोपियो को किया काबू पंचकूला, 27 सितम्बर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । थाना सैक्टर 05 पचंकुला की टीम ने State Eligibility Test in Computer Appreciation (SETC) के पेपर मे किसी और व्यकित को पेपर देने के जुर्म मे धोखाधडी करने के मामले मे आरोपीयो को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो कि पहचान महेन्द्र पुत्र कान्शी राम वासी सिरसा तथा सुमित उर्फ सोनू पुत्र अतर सिह वासी बनवारा सोनीपत के रुप मे हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने दिनाक 26.09.2020 को शिकायत दर्ज करवाई कि Candidate की बजाय अन्य व्यक्ति द्वारा परीक्षा देने बारे जो शिकायतकर्ता रोशन लाल, AGM के पद पर HARTRON Bays no. 73-76, Sec 2, PKL में कार्यकरत हूँ । दिनांक 26.09.2020 को हमारे कार्यालय में SETC का Test था । जो दिन में टैस्ट के दोरान पाया गया कि Candidate Sh. Mahender Singh Roll no. 20091180 की जगह कोई और व्यक्ति पाया गया । ये Staff कंप्यूटर photo और व्यक्तियो का मिलान करने पर अलग पाया । जो इस सम्बंध में Rajan ने Sh. Rajesh Syal को बताया । Rajesh Syal ने Sh. Somnath को सूचित किया जिन्हो ने आकर मुझे इस सम्बन्ध में सूचना दी । उसके बाद 100 no. पर सूचना दी गई । SETC के पेपर मे दूसरा व्यक्ति पेपर देता हुआ काबु किया जाने हुए जिस प्राप्त दरखास्त पर शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए थाना सैक्टर 05 पचकुला की टीम ने मौके पर आरोपीयो को काबू करके आरोपीयो के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे धारा 419,420 भा0द0स0 अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । Post navigation पंचकूला का कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 78 प्रतिशत, 113 नए कोरोना मरीज मिले पंचकूला: 8.08 करोड़ के बिजली घर में लगा दिए पुराने कंडम ट्रांसफार्म