मंडन मिश्रा

भिवानी। श्री अग्रवाल सभा भिवानी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2 से लेकर 17 अक्तटूबर मनाया जाएगा। यह जानकारी सभा की एडहॉक कमेटी के प्रधान नरेन्द्र सर्राफ ने रविवार को यहां जवाहर चौक स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी।

सभा द्वारा इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का निमंत्रणपत्र भी जारी किया गया।  प्रधान ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुएबताया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 10 अक्टूबर को  वृक्षारोपण, 11अक्टूबर को श्री दादी राणी सती नारायणी मंगल पाठ, 12 अक्टूबर  को महाराजाअग्रसेन पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता,13 अक्टूबर को  फल वितरण, 14अक्टूबर को  महाराजा अग्रसेन पर रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता, 15अक्टूबर को   बाल सेवा आश्रम में सहभोज,  17 अक्टूबर सुबह 9 बजे यहांरोहतक गेट स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर ध्वजारोहण एवं माल्यार्पण कार्यक्रम एवं सायं 4 बजे महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रत्येक कार्यक्रम मे शारीरक दूरी, मास्क व सेनिटाइजर का पूरा ध्यान रखा जायेगा.

आज इस कार्यक्रम में विधायक घनश्यामदास सर्राफ,रामदेव तायल, अग्रवाल सभा की एडहॉक कमेटी के सचिव सचिन सिंगला एडवोकेट,कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल मुन्ना,  विजय गुप्ता, अमित बंसल, गणेशबेरलिया, विनीत चौधरी, सुशील गुप्ता व जयंती संयोजक बजरंग बहलिया,  सुभाषजिन्दल एडवोकेट, सुमित खेमका, पवन बुवानीवाला,  गणेश बंसल एडवोकेट, विजयबंसल(टैनी),  राजेश साकंरोडिया,धर्मेंद्र जिन्दल, नरेश डालमिया, पवनबंसल,  सरेश बंसल,  श्यामलाल नवा वाला,   संदीप भूत, सुन्दर लाल गोयल,सतीश गोयल, विनोद अग्रवाल, रितेश मित्तल, त्रिलोक अग्रवाल, कैलाश खरकिया, राजेश सुगला, राजकुमार दिनोदिया, राजेश चांगिया, जयभगवान सीटू, प्रदीपरामपुरिया, सोनू गर्ग, ऋषभ सिंगल  ऋषभ गर्ग, अकिंत अग्रवाल,  प्रिंसबंसल,आयुष समेत अनेक लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!