पंचकूला 26 सितम्बर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के निर्देशानुसार महाविद्यालय परिसर में आॅनलाईन प्लेसमेंट वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता तामोसी मोईतरा सरकार ने विद्यार्थियों को रिज्यूम लेखन विषय के बारे में बारिकी से अवगत करवाया।

उन्होंने बताया कि रिज्यूम एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो विद्यार्थियों के कैरियर की शुरूआत में बनाना होता है और इसका बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ता है। इसलिए विद्यार्थियों को बहुत ही सोच समझकर रिज्यूम बनाना चाहिए ओर प्रभावशाली लिखना चाहिए जिससे हमारी खुबियां निखर कर आएं। उन्होंने बताया कि किसी भी जाॅब के लिए जाने से पहले हमारे पास अच्छा रिज्यूम होना अनिवार्य है जो हमारी इमेज के बारे में अवगत करवाता है। रिज्यूम में आईडी, मोबाईल नम्बर, ई-मेल, पता आदि साफ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे महामारी के दौर में विद्यार्थी अपना वीडियो रिज्यूम भी बनाकर भेज सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों को वीडियो रिज्यूम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

error: Content is protected !!