कोविड 19 महामारी के चलते परीक्षाएं एक बडी चुनौती. दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की हैं हिदायतें फतह सिंह उजालापटौदी। पटौदी क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय जाटौली-हैलीमंडी में शनिवार से एम. ए. की परीक्षाएं प्रारम्भ हो गई । कोरोना-कोविड 19 महामारी के चलते परीक्षाएं आयोजित करना एक बडी चुनौती है । लेकिन छात्र वर्ग के भविष्य को देखते हुए इसके लिये महविद्यालय ने कमर कस ली है । हालांकि परीक्षाओं की तैयारी कई दिन पहले से चल रही है । लेकिन शुक्रवार को ही परीक्षा के एक दिन पहले महविद्यालय में सैनेटाईजेशन का कार्य किया गया तथा परीक्षाएं आयोजित करवाने वाले स्टाफ को एमएचआरडी के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायतें दी गई। राजकीय महाविद्यालय कॉलेज जाटौली के प्राचार्य डा. विरेन्द्र सिंह अंतिल ने बताया कि परीक्षा के लिये आने वाले विद्यार्थियों की थर्मल स्केनिंग करके , तापमान नोट किया गया है । इसके साथ ही विद्यार्थियों ने एमएचआरडी के दिशानिर्देशों का पालन किया है । साथ उन्होने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने कक्षाओं को लेकर जो दिशानिर्देशों दिये थे, उसी के अनुरूप टाइम टेबल बनाकर तैयारी कर ली है । टीचर इस टाइम टेबल अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे तथा विद्यार्थी निम्नदिनानुसार महाविदायल में आकार संबन्धित टीचर से अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। छात्रों की सुविधा के लिएबी. ए. प्रथम वर्ष 9.00 बजे से 12.00 बजे तक सोमवार तथा मंगलवार , बी. कॉम – बी. एस. सी. प्रथम वर्ष – 12.30-03.30 सोमवार तथा मंगलवार, बी. ए. द्वितीय वर्ष 9.00 बजे से 12.00 बजे बुधवार तथा वीरवार , बी. कॉम – बी. एस. सी. द्वितीय वर्ष – 12.30-03.30 बजे बुधवार तथा वीरवार, बी. ए. तृतीय वर्ष तथा एम. ए. प्रथम वर्ष – 9.00 बजे से 12.00 बजे शुक्रवार तथा शनिवार , बी. कॉम – बी. एस. सी. तृतीय वर्ष तथा एम. ए. द्वितीय वर्ष -12.30-03.30 बजे शुक्रवार तथा शनिवार को छात्र कालेज में समय सारणी के मुताबिक समस्याओं का समाधान करने के लिए संपर्क कर सकेंगे। Post navigation कोरम के अभाव में का चुनाव टला चोरों का खुला चैलेंज….अब पिता पुत्र पुलिस वालों को चोरों ने बनाया निशाना