गत दिनों गुरुग्राम के नाहरपुर रुपा गांव में हुई दिन दहाड़े डकैती पर मौके से पुलिस द्वारा पकड़े दर्जन भर बदमाशों के ऊपर कोई भी कार्यवाही न होने से पीड़ित पक्ष ने उच्च स्तरीय अधिकारियों को लगाई गुहार लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से पीड़ित पक्ष परेशान I

गुरुग्राम शहर के बीच में स्थित नाहरपुर रुपा गांव में गत 23 सितंबर को दिन दहाड़े डकैती के इरादे से लगभग पचास बदमाशों ने स्थानीय निवासी श्री उमेद सिंह रजाना के निवास पर धावा बोला था जिसमें घर के मालिक श्री उमेद सिंह ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर तेज धार दार हथियारों से कातिलाना हमला कर दिया जिसमें घर के मालिक उमेद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए I
श्री उमेद सिंह रजाना राजनैतिक पार्टी हिन्दू महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष है व उन्होंने इसमें कोई साजिश होने का अंदेशा भी लगाया है I

उमेद सिंह के अनुसार इस काण्ड का साजिश कर्ता एक कुख्यात बदमाश कप्तान सिंह है जो कि मोई हुड्डा गांव सोनीपत जिले का रहने वाला है व पहले भी इस प्रकार के कई संगीन अपराधों में संलिप्त है I यही कथित बदमाश कप्तान सिंह पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री कृष्ण हुड्डा का निजी सचिव भी रहा चुका है I बदमाशों में कप्तान का भाई महाबीर हुड्डा भी इस मामले में संलिप्त पाया गया I घर पर लूटपाट की नीयत से आए इन बदमाशों ने घर से कुछ सोने के आभूषण लूट लिए व परिवार के साथ धक्का मुक्की की और सामान की तोड़ फोड़ भी की व सबूत मिटाने की नीयत से सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर के साथ एलसीडी स्क्रीन भी उतार कर ले गए I इस प्रकरण में हैरतअंगेज बात यह है कि उमेद सिंह का निवास पुलिस चोकी से सटा हुआ है और पुलिसिया कार्यवाही में सुस्ती देखते हुए उमेद सिंह ने इस चौकी के इंचार्ज व सादर थाने के एसएचओ की भूमिका भी संदिगध है I क्योंकि अभी तक इस काण्ड में शामिल बदमाशो ने से मात्र 8 लोग गिरफ्तार हुए हैं व बाकी लोगों की गिरफ्तारी के बारे में पूछने पर पुलिस कोई ठोस जवाब नहीं दे रही है I

error: Content is protected !!