12 से 17 अक्टूबर तक मनाया जायेगा कृमि मुक्ति दिवस

भिवानी/मुकेश वत्स

 राष्ट्रीय स्तर पर हर 6 माह में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए व पेट के किड़े मारने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत एल्बेन्डाजोल की गोली खिलाई जाती है। सिविल सर्जन डा0 जितेन्द्र कादयान ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 12 से 17 अक्टूबर को 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए व पेट के किड़े मारने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एल्बेन्डाजोल की गोली खिलाई जायेंगी तथा जो बच्चे उस दिन रह जायेंगे उन बच्चों को 18 से 20 अक्टूबर को मोप अप दिवस के दिन एल्बेन्डाजोल की गोली खिलाई जायेंगी।

उन्होने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी का स्वस्थ होना जरूरी है। स्वस्थ शरीर होगा तभी बच्चों का पढ़ाई में भी मन लगेगा। इसलिए 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को यह गोली खानी अति आवश्यक है। पेट में किड़े होने की वजह से बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास रूक जाता है। वही सिविल सर्जन ने जिलेवासियों से अपील की है कि सभी अभिभावक जिनका बच्चा 1 से 19 वर्ष का है वह अपने बच्चे को यह गोली अवश्य खिलवाये।

You May Have Missed

error: Content is protected !!