दो माह पहले पलवल बस अड्डे से हुई चोरी फतह सिंह उजाला पटौदी। जहां एक ओर थाना फर्रूखनगर क्षेत्र में वाहनो के अलावा दुकान, मकान आदि में चोरी की घटना बढ़ रही है । वही बुधवार को यातायात पुलिस टीम फर्रुखनगर ने थानेदार ओम प्रकाश की अगुवाई में चोरी की एक बाईक पर सवार तीन चोरों को पकड़ने की सफलता मिली । उम्मीद है थाना क्षेत्र से चोरी हुई अन्य बाईको, वाहनों की गुत्थी सुलझ सकती है । थानेदार औमप्रकाश कैत ने बताया की बुधवार को फर्रुखनगर बस अड्डे पर वह सिपाही सतेन्द्र, होमगार्ड सुरेन्द्र , चांदराम, पवन के साथ वाहनों की रुटिन जांच कर रहे थे । सुबह ग्यारह बजे के करीब एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आये । यातायात पुलिस के रोकने पर भी नही रूके और बाइक तेज भगा ली । पुलिस के जवानों ने भाग कर उन्हे काबू किया । बाइक एचएफ डिलैक्स हीरो पर कोई न० नही थे , ना ही कोई बाइक सम्बधी कोई कागज थे । बाइक सवार यह भी नही बता पाये की मालिक कौन है । पुलिस टीम ने चैचिस नंबर से जांच की तो बाइक पलवल निवासी मुकेश के नाम पर चालान मशीन ने दर्शाया । दिए गए मोबाइल नंबर से ज्ञात हुआ कि यह बाइक दो माह पहले पलवल बस अडडे से चोरी हो चुकी है और थाने मे रपट दर्ज है । बाइक सवारो ने अपना नाम इमरान, दिशांत, जासीन निवासी भादस बताया। Post navigation ओलेक्स पर गाड़ी का सौदा कर की ठगी कक्षा 12 तक स्कूल…..बच्चों के एडमिशन अब अभिभावकों की मर्जी पर