चंडीगढ़, 21 सितंबर- हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने परिवहन विभाग सिरसा डिपो में कार्यरत लिपिक ओम प्रकाश को परिचालक मदन लाल से उसकी सुनिश्चित आजीविका प्रोन्नति (एसीपी) लगाने की एवज में दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट बाबू लाल, की उपस्थिति में रंगे हाथों पकड़ा है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ ब्यूरो के हिसार स्थित पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में आगे की जांच जारी है। Post navigation हरियाणा में कृषि विधेयकों को लेकर कांग्रेस कर रही विरोध प्रदर्शन, जगह-जगह दिग्गज नेता रहे शामिल ठेका प्रथा आउटसोर्सिंग व छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों ने दिया आंदोलन का नोटिस