पुन्हाना, कृष्ण आर्य
बिछौर थाने के गांव डूडौली के सरपंच के साथ गांव के लोगों द्वारा आपसी कहासूनी के बाद मारपीट कर जातिसूचक शब्द बोलने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीडि़त सरंपच दौलतराम की शिकायत पर 4 नामजद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 जांच अधिकारी डीएसपी विवेक चैधरी ने बताया कि डूडौली के सरंपच दौलतराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार शाम गांव के रास्ते से घर की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में खडे गांव के ही कुछ लोगों ने जातिसूचक शब्द बोले जब सरपंच ने उनको मना किया तो उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गांव डूडौली के अरसद, याहाया, शाकिर, रिजवान के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देना व एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया हैं। मामले में जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!