पुन्हाना, कृष्ण आर्यतीन अध्यादेशों के खिलाफ, लस्टर लॉस के नाम पर आढ़तियों से काटे गए रुपये सहित अन्य मांगों के पूरे ना होने को लेकर शुक्रवार को अनाज मंडी के सभी आढ़ती हड़ताल पर रहे। हड़ताल के दौरान मंडी के किसी प्रकार की खरीद- फरोख्त नहीं गई। हड़ताल के दौरान आढ़ती मंगतराम, सिराजुद्ीन, कन्हैया गौतम, रमेश चंद व दीन मोहम्मद आढ़तियों ने बताया कि कहा पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा लाए गए तीन अध्यादेशों के खिलाफ भारी नाराजगी है। इन अध्यादेशों से किसान व आढ़ती बर्दाद होगा। सरकार का यह निर्णय पूरी तरह से गलत है। हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन इसका विरोध करती है। इन अध्यादेशों को लाने से पहले किसान व आढ़तियों की सलाह लेनी चाहिए थी। किसान व आढ़ती का चोली-दामन का साथ होता है। सरकार के नए-नए कानूनों से किसान व आढ़ती परेशान हैं। सरकार लगातार आढ़तियों के साथ गलत कर रही है गेहूं की खरीद के दौरान लस्टर लॉस के नाम पर करीब 17 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से काट लिया गया, इससे आढ़तियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। सरकार इस राशि को जल्द वापिस करे। Post navigation जेई से मारपीट मामले में पुलिस प्रशासन के खिलाफ कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन। एडवोकेट के साथ हथियारों के बल पर मारपीट व लूट, मामला दर्ज