पुन्हाना, कृष्ण आर्य
 बिजली निगम के जेई के साथ की गई मारपीट मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एचएसईबी वर्कर यूनियन के सदस्यों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रधान उमर मोहम्मद की अध्यक्षता में बिजली बोर्ड प्रांगण हुए विरोध प्रदर्शन  में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ हीं यूनियन सदस्यों ने  उपमंडल अधिकारी, एक्सईएन, एस ई, सीई, सीएमडी, डीएसपी, एसपी, डीसीपी, सर्कल सेकेट्री, स्टेट सेकेट्री, यूनियन के  स्टेट प्रेजिडेंट के नाम लिखित शिकायत देकर मामले की पुन :जांच कर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है। वहीं चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ऐसे ही लापरवाही बरतता रहा तो कर्मचारी संगठन सदस्य 21 सितंबर सोमवार से अनिश्चितकालीन समय के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे।

यूनियन के प्रधान उमरमौहम्मद, पूर्व प्रधान तारीक हुसैन, सिराजुद्दीन, कुलदीप, इजहार, राजेश कुमार, रामवीर, लीलाराम, तेजपाल, ताहीर हुसैन, रूकमुद्दीन, बसरूद्दीन, कासम आदि ने दी शिकायत में बताया कि चोरी पकड़ो अभियान के तहत पुन्हाना शहर में बिजली चोरी के केस बनाये गए थे। जिसमे 26 अगस्त को यशपाल पुत्र हिम्मतराम की भी एलएलवन भरी थी। इस बिजली चोरी पकड़ो अभियान में जेई प्रेम सिंह भी साथ थे। इसी रंजिश को रखते हुए पंकज खरबंदा ने जेई प्रेम सिंह के साथ गली गलौच करते हुए जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए उनके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया, लेकिन पंकज खरबंदा ने पुलिस प्रशासन से सांठगांठ करके मामले में मुख्य धाराओं को निरस्त करा लिया। जिसको लेकर युनियन के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।

error: Content is protected !!