25 हजार रूपये का ईनामी एवं पैरोल जम्पर तथा उदघोषित अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, नाम बदलकर दिल्ली में छिपता रहा आरोपी, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

सोनीपत 17 सितम्बर। पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा पुलिस ने ईनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाशों की धरपकड़ का अभियान चलाया हुआ है। इसी के अन्तर्गत जिले के वाहन चोरी निरोधक स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने 25 हजार रूपये के ईनामी एवं पैरोल जम्पर तथा उदघोषित अपराधी को गिरफतार किया गया है। गिरफतार आरोपी रामचन्द्र उर्फ आर0सी0 उर्फ अशोक पुत्र रामफल निवासी सिसाना जिला सोनीपत हाल रोहिणी दिल्ली का रहने वाला है।

उप पुलिस अधीक्षक शहर सोनीपत डा0 रविन्द्र कुमार ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये बताया कि वाहन चोरी निरोधक स्टाफ प्रभारी निरीक्षक सन्दीप कुमार के निर्देशानुसार स0उ0नि0 गुलशन कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में नाहरा नाहरी डबल नहर पुल की सीमा में मौजूद था कि इन्हंे अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला कि 25 हजार रूपये का ईनामी एवं पैरोल जम्पर तथा उदघोषित अपराधी रामचन्द्र उर्फ आर0सी0 उर्फ अशोक पुत्र रामफल निवासी सिसाना दिल्ली की तरफ से इधर आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये आरोपी को धर दबोचा।

अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि रामचन्द्र उर्फ आर0सी0 उर्फ अशोक पुत्र रामफल निवासी सिसाना ने वर्ष 2003 में अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही गांव के राजेश नाम के युवक की गोली मारकर हत्या करने की घटना को अन्जाम दिया था। इस घटना का थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया था। माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष 2006 में 10 वर्ष की सजा सुनाई गई थी। इसके उपरान्त वर्ष 2007 में सोनीपत जेल से 4 सप्ताह की पैरोल पर जाकर फिर से वापिस ना आकर भूमिगत हो गया था। माननीय न्यायालय द्वारा इसे वर्ष 2010 में फरार आरोपी घोषित किया था। पुलिस द्वारा इस पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। आरोपी गिरफतारी से बचने के लिये दिल्ली में नाम बदलकर छिपता रहा। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया

error: Content is protected !!