स्थानीय समस्याओं को लेकर की अधिकारियों से की बात पंचकूला। गठबंधन सरकार प्रदेश स्तर पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। यह सरकार केवल खोखले-लुभावने वायदे कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। उक्त शब्द कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने आज कालका शहरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद कहे। इस दौरान स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा की गई और प्रशासनिक अधिकारियों से बात भी की। चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार हलके से पूर्ण रूप से भेदभाव कर रही है। उन्होने कहा कि सौ बिस्तर के अस्पताल, पार्किंग, सार्वजनिक शौचालय, सफाई व्यवस्था, उत्तम स्वास्थय सेवाएं इन सभी मुद्दो को लेकर सरकार के पास आज भी कोई सटीक जवाब नही है। उन्होंने कहा कि कालका विधानसभा की अधिकतर सड़कों की हालत पूरी तरह खस्ताहाल है। लेकिन सरकार व प्रशासन इन जनमानस की समस्याओं पर कोई ध्यान नही दे रहे है।हलके में आम जनता की समस्या को दूर करने की बजाय बेवजह सरकार झूठी वाहवाही लूटने में लगी हुई है। चौधरी ने कहा कि प्रत्येक वर्ग मौजूदा सरकार से दुखी है, आलम यह है कि आज अन्नदाता सड़को पर उतर अपने हक की लड़ाई लड़ने को मजबूर है, सरकार उन पर केस दर्ज करवा रही हैं। व्यापारी मंदी की मार झेल रहे है, मध्यम परिवार सरकार की नीतियों के बीच पीस रहा है। युवा वर्ग डिग्रीयां लेकर बेरोजगार घूम रहा है। चौधरी ने कहा कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और जनता आगामी चुनावों का इंतजार कर रही है ताकि गठबंधन सरकार को सबक सीखा सके। Post navigation श्रीमाता मनसा देवी गौधाम एक महीने में पहुंची 202 गाय बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण तयशुदा समय में करें: डी.एस.ढेसी