चंडीगढ़, 14 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिन्दी दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन हमें हिन्दी के प्रयोग और इसके सम्मान को बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। हिन्दी दिवस के अवसर पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दी भाषा भावों की अभिव्यक्ति का साधन ही नहीं है, बल्कि यह हमारी मातृभूमि के समृद्ध विकास का स्मरण भी कराती है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिंदी दिवस पर प्रदेश के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है, हिंदी से गौरव हमारा, हिंदी ही पहचान है, हिंदी से हम हिंदवासी, हिंदी से हिंदुस्तान है। जय हिंद, जय हिंदी।’ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट के बाद जारी बयान में हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनेक नेताओं के सार्थक प्रयासों से हरियाणा की स्थापना हिंदी भाषी प्रदेश के रूप में हुई थी। इसमें पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल का भी अहम योगदान रहा था । Post navigation हरियाणा निवास में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक प्रदेश में 3 एक्सक्लूसिव क्रिटिकल कोविड केयर सेंटर होगे स्थापित: अनिल विज