पंचकूला, 13 सितंबर। आम आदमी पार्टी की जिला पंचकूला इकाई ने रायपुर रानी ब्लॉक के खटोली, अलीपुर,खटोला, पारवाल, टपरिया सहित रायपुरानी के विभिन्न गांवों में 39 आॅक्सीजन जांच केंद्र खोलें। इन आकसीजन जाच केंद्रों का उद्घाटन जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ देना है और आॅक्सीजन जांच केंद्र उसी का हिस्सा है। इसमें लोगों के स्वास्थ्य की ज्यादा से ज्यादा जांच कर उन्हें यह बताया जाएगा कि उनका आॅक्सीजन स्तर क्या है तथा उन्हें अपनी कोरोना जांच की आवश्यकता है अथवा नहीं। राठी ने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के नाम से चलाई गई इस योजना के तहत दिल्ली में घर-घर लोगों की आॅक्सीजन जांच की गई है जिससे कि वहां कोरोना को काबू करने में काफी हद तक लाभ मिला है । और यही प्रयास हरियाणा व अन्य राज्यों में भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की इस योजना को लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है तथा गांव मोहल्लों में लोग ज्यादा यह केंद्र खुलवाने को इच्छुक हो रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ हरीशेंदर मोहन, नसीब सिंह, बलजीत सिंह बल्ली, ईश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, तुषार व संदीप उपस्थित थे। Post navigation गांव भरेली जिला पंचकूला में लगाया रक्तदान शिवर श्रीमाता मनसा देवी गौधाम एक महीने में पहुंची 202 गाय