कुंडू का नया नारा- “किसान बचाओ, खट्टर भगाओ, प्रदेश बचाओ”। ताऊ को पगड़ी पहनाकर लिया आशीर्वाद। छड़ी भेंट कर दी ईलाज को 50 हजार की आर्थिक मदद।

कुरूक्षेत्र, 11 सितंबर : पीपली लाठीकांड में घायल अढ़ाई एकड़ के किसान 80 वर्षीय बुजुर्ग ताऊ नत्थाराम से मिलने पहुंचे विधायक बलराज कुंडू। अचानक विधायक को अपने घर आया देख चौ. नत्थाराम हुए भावुक। पीपली के चिब्बा गांव पहुंचकर कुंडू ने कल खट्टर सरकार द्वारा उछाली गयी पगड़ी को दौबारा ताऊ नत्थाराम को पहनाकर दिलाया विश्वास। कुंडू बोले, किसान का बेटा हूं आखिरी सांस तक लड़ूंगा तुम्हारी लड़ाई। ताऊ नत्थाराम को विधायक कुंडू ने छड़ी भेंट की, ईलाज के लिए दी 50 हजार की आर्थिक मदद। बुजुर्ग ने कुंडू को सुनाई लाठीचार्ज की आंखों देखी कहानी।

कुंडू बोले, हमारे किसान, कमेरे, मजदूर, आढ़ती के बदन पर पड़ी तानाशाह लाठियां खट्टर सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होंगी। कुंडू बोले, दिल्ली के महलों से उड़कर दाना चुगने आने वाले कबूतरों से हो जाओ सावधान, उन प्रवासी कबूतरों को ये ही नहीं पता कि जो दाना वे चुगने आते हैं हमारे किसान उसे कितना पसीना बहाकर उगाते हैं। इन प्रवासी कबूतरों को दाना डालना बन्द कर दो। ये कबूतर दाना चुगने आये हैं, दाना चुगकर चले जायेंगे। चौधरी छोटूराम की सीख को अपनाओ। अपने और पराए की पहचान करो। मौकापरस्त नेताओं को सबक सिखाओ। कुंडू ने “किसान बचाओ, खट्टर भगाओ, प्रदेश बचाओ” का दिया नारा।

error: Content is protected !!