गुरुग्राम, 11 सितम्बर। नगर निगम द्वारा सैक्टर 4 स्थित समुदाय भवन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को ध्यान में रखते हुए एक कार्यशाला का आयोजन किया इस कार्यशाला में सीमा पहुजा, नगर निगम पार्षद वॉर्ड नंबर 15 मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुईं.

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ हरभजन सिंह, स्वच्छता सलाहकार, नगर निगम गुरुग्राम, विजेन्द्र शर्मा, सफाई अधीक्षक, नगर निगम गुरुग्राम, कुलदीप सिंह, ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छ भारत अभियान, नगर निगम गुरुग्राम रूप में शामिल किया गया कार्यशाला में नगर निगम गुरुग्राम जोन 1 व ईको ग्रीन के सभी सुपरवाइजरो को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मुख्य केंद्र बिंदुओं के बारे में जानकारी दी कार्यशाला का उद्देश्य नगर निगम गुरुग्राम को आने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर रैंकिग लाना था.

डॉ हरभजन सिंह ने उपस्थित सुपरवाइजरो को दिशा निर्देश दिए कि वे रिहायशी इलाकों में कम से कम एक बार व कमर्शियल इलाके में कम से कम दो बार झाड़ू अवश्य लगाए, लोगों को कूड़े को अलग अलग करने की दिशा में कार्य करें सीमा पहुजा ने उपस्थित सुपरवाइजरो को कहा कि आप सभी लोगों को प्रेम पूर्वक समझाये कि खुले में कूड़ा न फैंके जो अपना कूड़ा नगर निगम गुरुग्राम द्वारा अधिकृत ईको ग्रीन की गाड़ियों में डालें, कुलदीप सिंह ने उपस्थित सुपरवाइजरो को बताया कि आप सभी वॉर्ड के लोगों को अपने घर में 4 कूड़ेदान रखने के लिए जागरूक करें कार्यशाला में हरीश शर्मा,सफाई निरीक्षक, अनिल, कोविद ज्ञानी, स्वच्छता सलाहकार, रमन मित्तल आदि लोग उपस्थित रहे

error: Content is protected !!