अनिल विज ने कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के सारे अवैध निर्माण गिरा दिए तो बहुत अच्छी बात है. लेकिन चुन-चुन कर कार्रवाई करना, चुन-चुन कर प्रताड़ित करना और चुन-चुन कर धमकियां देना ठीक बात नहीं है. सुरजेवाला पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि सुरजेवाला बोलने से पहले सोचते नहीं हैं. उन्हें सोच कर बोलना चाहिए. सुरजेवाला के मुंह में केवल क्लच, एक्सीलेटर है, ब्रेक नहीं. चंडीगढ़. कंगना रनौत मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश सबका है. कोई भी कहीं पर भी अगर इस देश को टुकड़े-टुकड़े करके देखने की कोशिश करता है, वह देश का दुश्मन है. इस देश के हर प्रांत पर हर व्यक्ति का उतना ही अधिकार है, जितना उस प्रदेश में रहने वाले लोगों का है. किसी को देश के भीतर कहीं आने-जाने से रोका नहीं जा सकता, किसी पर रुकावट नहीं पैदा की जा सकती. चुन-चुन कर धमकाना सही नहीं उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार जो कह रही है कि हमने कंगना रनौत का अवैध निर्माण गिराया, बहुत अच्छी बात है. अगर उन्होंने मुंबई के सारे अवैध निर्माण गिरा दिए और एक साथ गिरा दिया तो बहुत अच्छी बात है. लेकिन चुन-चुन कर कार्रवाई करना, चुन-चुन कर प्रताड़ित करना और चुन-चुन कर धमकियां देना ठीक बात नहीं है. यह किसी भी सरकार को शोभा नहीं देता. गाइडलाइन का पालन जरूरी होता, नहीं तो उसके खिलाफ कार्रवाई बरोदा उपचुनाव को लेकर हो रही जनसभाओं पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो भी प्रदेश में अगर जनसंख्या इकट्ठा करेगा, मास्क नहीं पहनेगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. अनिल विज ने यह भी कहा बिना परमिशन के किसी को भी असेंबली करने की इजाजत न दी जाए. इसके साथ ही विज ने यह भी कहा कि अगर किसी को इजाजत दी जाती है तो उसे यह भी पूछा जाए कि इस जनसभा का लीडर कौन है और किसके कहने पर इतने लोग इकट्ठे किए गए हैं. Post navigation आदर्श ग्राम योजना के तहत कैथल के 20 गांव चयनित कागजों में ही चल रही हरियाणा रोडवेज की ई-टिकटिंग मशीन योजना