रोडवेज तालमेल कमेटी द्वारा 5 सितंबर को ज्ञापन देने का प्रोग्राम स्थगित :- नसीब जाखड़

चंडीगढ़। राज्य के परिवहन मंत्री कोरोना संक्रमित होने की वजह से रोडवेज तालमेल कमेटी द्वारा मंत्री को फरीदाबाद में ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। रोडवेज तालमेल कमेटी के राज्य के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह धनखड़, दलबीर किरमारा, नसीब जाखड़, इंदर बधाना ने बताया कि गत दिवस महानिदेशक महोदय द्वारा मंत्री के साथ 2 सितंबर को होने वाली बैठक स्थगित करने की लिखित सूचना देने के उपरांत तालमेल कमेटी ने भी अपना 5 सितंबर का ज्ञापन देने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि परिवहन विभाग के कर्मियों की लंबित मांगों बारे तालमेल कमैटी गहनता से मंथन करेगी तथा कोविड-19 का प्रकोप कम होते ही सरकार के समक्ष ज्वलंत मांगों को उठाएगी उन्होंने विभाग के कर्मचारियों से अपील की है कि वैश्विक महामारी को गंभीरता से लेते हुए कार्य अवधि के दौरान सुरक्षा उपकरणों का सावधानीपूर्वक प्रयोग करें ।उन्होंने परिवहन कर्मचारियों द्वारा क्रोना के दौरान निष्ठा व लगन भाव से बेहतर कार्य करने के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई भी दी।       

You May Have Missed

error: Content is protected !!