हरियाणा में आरटीओ कार्यालय वाहन चालको से पैनेल्टी लेकर दस्तावेजों को पूरा कर रहा है। जिन ऑटों चालको ने अपना पंजीकरण करवाया उन्हे भी कोई भी आर्थिक सहायता नही

भारतीय मजदूर संघ की औधोगिक ईकाई भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के पदाधिकारियों ने आज सीएम विन्डों के माध्यम से वाहन चालको से ली जा रही पैनेल्टी को लेकर दरखास्त लगाई। महासंघ के अखिल भारतीय महामंत्री योगेश शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से केन्द्र सरकार इस बात का प्रचार कर रही है कि 1 फरवरी से 31 दिसम्बर 2020 तक वाहन चालको को दस्तावेजों में छूट दी गई है, और उनसे किसी भी प्रकार की पैनेल्टी इस दौरान नही ली जाएगी, उसके बावजूद हरियाणा भर में आरटीओ कार्यालय वाहन चालको से पैनेल्टी लेकर दस्तावेजों को पूरा कर रहा है।

योगेश शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार या आरटीओ कार्यालय में से कोई तो झूठ बोल रही है। जिसका खामियाजा वाहन चालको को भुगतना पड़ रहा है। योगेश शर्मा ने कहा कि अधिकारियो ंको भी स्पष्ट करना चाहिए कि सरकार ने पैनेल्टी माफ की है या नही।

योगेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के पदाधिकारी केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी जी से मुलाकात करके इस मामले को जनता के सामने स्पष्ट करने का आग्रह करेगे व साथ ही इसमें अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए भी भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ सिफारिस करेगा।

हरियाणा ऑटो चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने कहा कि आज भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के पदाधिकारियों ने जिला सचिवालय पहुंच कर सीएम विन्डों के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। हंमंत शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने करीबन 2,15000 ऑटों चालको व कर्नाटक सरकार ने 6, 75,000 के आसपास ऑटों चालको को लॉकडाउन के दौरान 5000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की, लेकिन हरियाणा सरकार ने तो जिन ऑटों चालको ने अपना पंजीकरण करवाया उन्हे भी कोई भी आर्थिक नही दी। इसलिए हम सरकार से मांग करते है कि जल्द से जल्द उन ऑटों चालको को तो कम से कम आर्थिक सहायता प्रदान की जाएं जिनका पंजीकरण हरियाणा सरकार ने किया है।.

हरियाणा ऑटो चालक संघ के कार्यालय मंत्री हेमराज ने कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा सरकार ने असंगठित क्षेत्र के मजदूर साथियों के लिए बोर्ड की स्थापना आज से कई वर्ष पूर्व की है, लेकिन आज तक उसके सदस्यों की औपचारिक बैठक भी नही बुलाई गई, अगर आज वह बोर्ड धरातल पर सक्रीय होता तो लाखों असंगठित क्षेत्र के मजदूर साथियों को लाभ मिल सकता था। इस अवसर पर प्रवीण कुमार तंवर, भारत, मांगेराम, नरेश कुमार, राहुल, रवित शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, मृत्युन्जय शर्मा, अजीत ठाकुर, संजय कोहर सहित भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!