पंचकूला में अपराधियों के लिए अलग से प्रिजनर कोविड वार्ड

पंचकूला, 02 सितम्बर। कोरोनाग्रस्त अपराधियों के लिए अलग से कोविड वार्ड बनाने पर जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में हरियाणा सरकार के उच्चाधिकारियों की एक कमेटी द्वारा यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि अपराधियों के लिए अलग से प्रिजनर वार्ड बनाया जाए। जिसके लिए हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक के आदेशों पर सभी जिलों के सिविल सर्जन यह व्यवस्था करेंगे। जिसके तहत सभी कोविड-19 अस्पतालों में अपराधियों के लिए अलग से बोर्ड बनाया जाएगा।

हाल ही में पंचकूला में एक अपराधी सेक्टर 14 में कोविड सेंटर के आइसोलेशन वार्ड की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर भागने की कोशिश कर रहा था। जो अभी सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है। इस आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डीसीपी पंचकूला मोहित होंडा ने कहा कि कोरोना संक्रमित अपराधियों के लिए अलग से वर्ल्ड बनाए जाने से पुलिस को इन अपराधियों पर निगरानी रखने व इनका कोरोना का इलाज करवाने में सहूलियत मिलेगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!