चंडीगढ, 2 सितंबर – हरियाणा पुलिस द्वारा जाली करंसी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जिला सिरसा से एक आरोपी को काबू कर 93500 रूपये की जाली करंसी, नकली नोट छापले की मशीन व 584 नोटों के आकार के कागज बरामद किया गया है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मनोहर लाल निवासी खारिया के रूप में हुई है। जबकि उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया । पकड़े गए व्यक्ति व उसके साथी के खिलाफ थाना रानियां में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर साथी की तलाश शुरू कर दी है ।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव खारिया में मनोहर लाल नकली नोट बना रहा है। वह नकली नोट बनाने व सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़ा है । इस सूचना के आधार पर उन्होंने एक टीम का गठन किया । उक्त टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और कई जगहों पर छापेमारी की और इसी दौरान मंगलवार दोपहर को मनोहर लाल के पास से प्लास्टिक का डिब्बा जिसमें जाली करंसी नोट और नोटों के साईज के कागज डाले हुए थे। जिस पर कैमिकल लगे होने की गंध आ रही थी। बरामद किए नोटों में 4 नोट दो-दो हजार रुपये, 167 नोट 500-500 रूपये, 9 नोट 200-200 रूपये और 2 नोट 100-100 रूपये के हैं ।

पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर जाली करंसी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने हाल ही में जिला सिरसा से 3 लाख रूपये की जाली करंसी जब्त कर इस सिलसिले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफतार किया था।

error: Content is protected !!