पंचकूला, 01 सितम्बर । हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने पर्यटन दिवस के अवसर पर पंचकूला में कहा कि पंचकूला के मोरनी स्थित टिक्कर ताल तथा अन्य पर्यटन स्थानों की वीडियो बना कर लोगों को इस बारे में बताया जाएगा तांकि वे अपने प्रदेश के पर्यटन के बारे में जान सकें। उन्होंने कहा कि पर्यटन का हर देश मे बहुत महत्वपूर्ण स्थान है और कई देश तो ऐसे भी हैं, जिनकी अर्थव्यवस्था उनके पर्यटन पर ही टिकी है। उसी तरह हरियाणा के पर्यटन के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई स्थान ऐसे हैं, जिनके बारे में लोगों को जानकारी नही है। उनके बारे में लोगों को बताया जाएगा। इसके साथ ही कृष्णा सर्किट के भी सोंदयिकर्ण का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इसी के साथ हरियाणा में एक ऐसी पालिसी लाई जा रही है, जिसमे प्रदेश के निवासी बाहर से आने वाले आगंतुकों को किराए पर रख सकेंगे। इससे पर्यटक को सस्ती जगह भी उपलब्ध होगी और लोगों की की आमदनी तो बढ़ने के साथ ही पर्यटकों को भी हरियाणा की संस्कृति जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटक घूमने तो आते ही हैं साथ ही वे दूसरे प्रदेशों की संस्कृति भी जानने आते हैं। Post navigation सितंबर में डॉ. अजय चौटाला व दुष्यंत चौटाला उतरेंगे फील्ड में पंचकूला में 2 और कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत, 236 नए मरीज मिले