हरियाणा सरकार के कैबिनेट शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर जी ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने हरियाणा में स्कूल खोलने के संबंध में कोई भी बयान नहीं दिया है ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में लगे लाकडाऊन को अनलॉक करने की प्रक्रिया केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है , केंद्र सरकार के M.H.A. विभाग की और से जो भी आदेश या गइडलाइनस आएंगी उसके अनुसार ही आगामी निर्णय किया जाएगा. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक ,टि्वटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर उनके नाम से फेक अकाउंट बनाकर फेक न्यूज़ चलाई जा रही है कि शिक्षा मंत्री ने स्कूल व युनिवर्सिटी खोलने के ऑर्डर कर दिए हैं ,यह न्यूज पूरी सरासर गलत है ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल जी ने फेक न्यूज़ चलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ,उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है ,यह सब कुछ जनता को भ्रमित करने के लिए किया जा रहा है, शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि केन्द्र सरकार के M.H.A. द्वारा जो गाइडलाइंस जारी होंगी उसके अनुरूप ही निर्णय लिया जाएगा Post navigation हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 50 पदों के लिए स्थानांतरण आदेश जारी किए मुख्यमंत्री को यह सुनिश्चित करना चाहिए की किसानों को यूरिया की कमी नहीं आने देंगे: अभय चौटाला