एक निर्भय और ऊर्जावान व्यक्तित्व,देश उनको सदैव याद रखेगा : धनंखड़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर जताया शोक

चंडीगढ़, 31 अगस्त 2020, देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने गहरा शोक जताते हुए उनको एक अमिट छाप छोड़ने वाली महान शख़्सियत बताया l  गौरतलब है कि 84 वर्ष के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 10 अगस्त को अपनी ख़राब तबियत के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे जहाँ इलाज के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया l प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति रहे l

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने दुःख जताते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है l उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में कई बार उनसे मिलने का अवसर मिला, उनसे मिलकर सदा ही सुखद एहसास हुआ, दूरदर्शी सोच रखने वाले, निर्भय और ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी को देश सदैव याद रखेगा l   उन्होंने कहा कि उन्हें  जीवन में जो भी दायित्व मिला चाहे वह देश के वितमंत्री के रूप में हो या राष्ट्रपति के रूप में इन्होने अपनी कर्तव्य निष्ठा से हर क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी है l एक राजनेता के तौर पर हो या राष्ट्रपति बनने के बाद प्रणव दा ने हमेशा देश की हर विचारधारा को सम्मान दिया l

हरियाणा की पंचायतों को लिया था पूर्व राष्ट्रपति ने गोद, सरपंचों को बुलाया था सहभोज पर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी मुखर्जी ने हरियाणा के तक़रीबन 100 गावों को गोद लेकर उनको विकसित करने का बीड़ा उठाया था l प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति रहते हुए हरियाणा के 5 गावों को गोद लिया था और राष्ट्रपति के दायित्व से मुक्त होने के बाद 96 गावों को  प्रणव मुखर्जी फाउन्डेशन के माध्यम से स्मार्ट बनाने के लिए काम किया l एक बार हरियाणा के गोद लिए गाँवों के सरपंचों को प्रणव मुखर्जी ने सहभोज का निमंत्रण भी राष्ट्रपति भवन में दिया था l हरियाणा से प्रणव दा का विशेष स्नेह था l

error: Content is protected !!