कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिल्ली के राज्यसभा सांसद ने की ऑक्सीजन जांच केंद्र की शुरूआत। भिवानी 31 अगस्त।(जतिन/राजा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर आम आदमी पार्टी ने पूरे हरियाणा में गाँव-गाँव व वार्ड में ‘ऑक्सीजन जांच ‘केंद्र” खोलने की शुरुआत कर दी है।आज भिवानी के एक निजी रेस्तरां में पहुँचे दिल्ली के राज्यसभा साँसद व हरियाणा के सहप्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में ऑक्सीमीटर केंद्रों की स्थापना कर रही है। उन्होंने कहा कि जो कार्य हरियाणा सरकार को करना चाहिए वह कार्य अरविंद केजरीवाल हरियाणा में कर रहे हैं। आज कोरोना महामारी के दौरान जनता को अच्छे स्वास्थ्य की जरूरत है जिसको लेकर अच्छे हॉस्पिटलों का निर्माण एवं इलाज आवश्यक है जिसे देखते हुए आम आदमी पार्टी ने पूरे हरियाणा स्तर पर ऑक्सीमीटर जांच केंद्रों की स्थापना करने का जिम्मा लिया है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपने शरीर की निशुल्क ऑक्सीजन मात्रा को मालूम कर सकता है और यदि उस व्यक्ति को किसी भी प्रकार की चिकित्सा की जरूरत होगी तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उसका इलाज करवाने के लिए हर संभव मदद करेंगे।साथ ही उन्होंने आज गाँव चांग ,बडेसरा व भिवानी के शिवाजी नगर में ऑक्सीजन जाँच केंद्र की शुरुआत की। इस अवसर पर मध्यजॉन अध्यक्ष अश्विनी देशवाल,जॉन संगठन मंत्री पवन हिंदुस्तानी, जॉन मीडिया प्रभारी राजा चाँगिया,जिला अध्यक्ष दलजीत तालु,संगठन मंत्री करतार सिंह,महिला अध्यक्ष सविता नंदा, व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपसिंह प्रजापति ,लोहारू संग़ठन मंत्री नसीब हिन्दुस्तानी,किसान सैल के अध्यक्ष ओमबीर यादव,संगठन मंत्री विजय सिंह,डॉ एल एल बुंदेला,मजदूर सैल अध्यक्ष रमेश गुलिया,हल्का अध्यक्ष सुखबीर,ओबीसी सैल अध्यक्ष वीरेंद्र,हल्का अध्यक्ष मोहन जांगडा,आप यूथ विंग अध्यक्ष राकेश गोकुलपुरा, जयवीर सिवानी ,रोहित दहिया,सतपाल ,अनिल रेढू ,राजवीर, राकेश अत्री, हल्का युवा अध्यक्ष पवन बामला, धर्मवीर पांचाल,ऋषि तंवर,विक्रम जांगड़ा,विवेक,मोहित,सन्दीप आदि मौजूद रहे। Post navigation एसपी ने विफलता छिपाने के लिए झूठा मामला दर्ज कराया: रामबिलास शर्मा हरियाणा बोर्ड के 10th ओर 12th प्रमाण पत्र वितरण बारे सूचनार्थ