कहा-बहुत से किसानों की फसलों का नही हुआ अभी तक रजिस्टे्रशन

पंचकूला किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम के तहत फसलों के रजिस्टे्रशन को लेकर आ रही दिक्कतों और आॅनलाइन रजिस्टे्रशन के लिए बचे कम समय पर कालका से कांगे्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार किसानों को शोषण कर रही है। जब सरकार किसानों की फसलों का रेजिस्टे्रशन करने की नीतियां बना रही है तो उसमें सरलता होना भी बेहद जरूरी है। अब 31 अगस्त तक फसल रजिस्टे्रशन के लिए अंतिम तारिख है। जिसे सितंबर तक बढ़ाना चाहिए, ताकि सभी किसान आराम से अपनी फसलों का रजिस्टे्रशन को कर सकें।

विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि सरकार को इस चीज पर ध्यान देना चाहिए कि यदि कोई किसान फसल बिक्री तक अपनी फसल का आॅनलाइन रजिस्टे्रशन कर भी न पाए तो उसके लिए बाद में भी कोई न कोई विकल्प होना चाहिए और आॅनलाइन रजिस्टे्रशन में सर्वर डाउन की बहुत ’यादा समस्या आती है। ऐसे में मैनुअल रजिस्टे्रशन भी होना चाहिए और यहीं नही उसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों की रिपोर्ट पर सरकारी रेट पर किसानों की फसलें हर हालत में सरकार को खरीदनी चाहिए। चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार से सुरजमुखी की फसल का रजिस्टे्रशन नही होने पर इस बार किसानों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ी। सरकार ने रजिस्टे्रशन से चूके किसानों को अंतिम तारिख के बाद कतई भी मौका नही दिया कि वो अपनी फसलें सरकारी रेट पर बेच पाए। जिसके बाद किसानों ने प्राइवेट दूकानों पर कम भाव में सुरजमुखी बेची है।

विधायक ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि गेंहू की खरीद होने के बाद किसानों के खातों में दो महीनों तक पैसे नही आए थे। ऐसे में किसानों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ी थी। इस बार धान और अन्य फसलों की खरीद होने के बाद किसानों को इस प्रकार से परेशान न किया जाए। क्योंकि किसान कड़ी मेहनत से फसल तैयार करता है और यदि उसे फसल बेचने में भी दिक्कतें आए तो फिर वो सही नही है।

error: Content is protected !!