पंचकूला सेक्टर 14 स्थित काेविड केयर सेंटर में खाने के लिए दिए खाने के पैकेट, पेकिंग खाेली ताे उसमें निकले कई सारे काॅकराेच।

सेंटर में एडमिट मरीजाें ने घटिया क्वालिटी का खाना मिलने के लगाए आरोप।. सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने पंचकूला जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा काे बताया ताे अब जांच के दिए आदेश।. पंचकूला सेक्टर 14 काेविड केयर सेंटर में बंदाेबस्ताें की मरीजाें ने खाेली पोल।. बाेले अफसर खाने के अलावा वाॅशरूम, साफ-सफाई पर भी नहीं दे रहे ध्यान।

पंचकूला में हर राेज कोविड को लेकर प्रशासन और विभाग के बंदाेबस्ताें पर सवाल खडे हाे रहे है।

ठीक 2 दिन पहले जहां कोरोना संक्रमित कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता महता ने सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में बंदाेबस्त पर सवाल खडे करते हुए हरियाणा के गृहमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को ट्वीट किए थे।वहीं अब सेक्टर 14 के काेविड केयर सेंटर में ऐसा मामला सामने आया, जिससे साफ जाहिर हाे रहा है कि अधिकारियाें की ओर से काेराेना पाॅजिटिव मरीज़ो के रख रखाव पर कितना ध्यान दिया जा रहा है।

एक तरफ ताे अधिकारी दावा करते है कि वह खुद काेविड केयर सेंटराें में विजिट कर रहे हैं, बंदाेबस्ताें पर ध्यान दे रहे हैं। लेकिन अधिकारियाें के दावाें पर उन्हीं के घटिया बंदाेबस्त पानी फेर रहे हैं। जी हां, सेक्टर 14 काेविड केयर सेंटर में मरीजाें काे ऐसा खाना पराेसा जा रहा है, जिसमें सब्जी के साथ साथ काेकराेज भी तैर रहे हैं।

अब आप खुद ही अंदाजा लगाओ की ऐसा खाने काे मरीज़ खाकर ठीक हाेगा या पहले से भी ज्यादा बिमार हाेगा। अब जब मामला सामने आया तो जांच भी शुरू करवा दी है।

लेकिन अब एक के बाद एक मरीज़ डाॅक्टराें काे यही डिमांड कर रहे है कि उन्हें ऐसे काेविड केयर सेंटर में रहना ही नहीं है।

error: Content is protected !!