विधानसभा सत्र से पहले बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमितओं की संख्या. एमएलए, एमपी का क्रमिक संक्रमण ! कभी सोचा भी नहीं था यह कोरोना संक्रमण का यह दौर देखना पड़ेगा .

विधानसभा सत्र से पहले विशेष प्रकार जिस प्रकार कोरोना संक्रमण से पीड़ित मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष मंत्री सांसद मिल रहे हैं यह बड़ी चिंतनीय बात है. यह बात प्रमाणित करती है कि समाज में बहुत कोरोनावायरस से पीड़ित होंगे लेकिन उनकी जांच नहीं हो पा रही है तो ज्ञात नहीं हो पा रहा.

खैर आप देखिए अब तक प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कौन कौन कौन है कोरोना से पीड़ित है

CM मनोहर लाल खट्टर, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, कृषि मंत्री जेपी दलाल , परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, करनाल के सांसद संजय भाटिया, कुरुक्षेत्र के सांसद नायाब सैनी, कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता, MLA रामकुमार कश्यप, MLA असीम गोयल, MLA लक्ष्मण नापा, MLA हरविंदर कल्याण, OSD to CM भूपेश्वर दयाल, IT advisor to CM ध्रुव मजूमदार, Haryana MLA Hostel के 3 कर्मचारी, विधानसभा, हरियाणा पुलिस और अन्य विभागों के 23 कर्मचारी, चंडीगढ़ के DC मंदीप बराड़, CM कोठी के 10 अन्य कर्मचारी

कई अन्य नेता व अधिकारी रिपोर्ट के इंतज़ार में या एहतियातन Isolation में।

error: Content is protected !!