केंद्र सरकार अध्यादेश की आड़ में किसान को मिलने वाले एमएसपी रेटों को खत्म करना चाहती है – बजरंग गर्गनए अध्यादेश से किसान व आढ़ती को नहीं बड़ी-बड़ी कंपनियों को फायदा होगा – बजरंग गर्गनए अध्यादेश की आड में बड़ी-बड़ी कंपनी किसान की फसल ओने पौने दामों में खरीदेगी – बजरंग गर्गमंडियों के बाहर अनाज व सब्जी बिकेगी तो मंडिया बर्बाद हो जाएगी – बजरंग गर्गसरकार की गलत नीतियों के कारण किसान व आढ़ती बर्बादी की कगार पर है – बजरंग गर्ग हिसार, बरवाला – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में प्रदेश व अन्य राज्यों की अनाज मंडियां पूर्ण रूप से बंद करके बरवाला मंडी में आढ़तियों की मीटिंग हुई। इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा तीन नए फरमान जारी करने की कड़े शब्दों में निंदा की। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित आढ़ती प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश की आड़ में आने वाले समय में किसान को मिलने वाले एमएसपी रेट को खत्म करना चाहती है। जबकि नए फरमान में कहीं नहीं लिखा की किसान की फसल एमएसपी रेट से कम भाव में नहीं खरीदी जाएगी। जबकि सरकार इन तीन अध्यादेश को किसान व आढ़ती के हित में बताकर गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रही है। जबकि इन फरमान से किसान व आढ़ती को नहीं बड़ी-बड़ी कंपनियों को फायदा होगा। इस बार मक्के व मूंग का एक भी दाना एमएसपी रेट पर किसान का नहीं खरीदा गया। जो सरकार ने किसान के साथ ज्यादती की है। सरकार यह समझती है कि कोरोना महामारी के कारण भारी तादाद में किसान व आढ़ती आंदोलन नहीं कर सकते इसलिए कोरोना महामारी की आड़ में सरकार नए तीन फरमान जारी करके किसान व आढ़तियों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जब बड़ी-बड़ी कंपनियां किसान का अनाज व सब्जी खेतों व गांवों में ही ओने-पौने दामों में खरीदेगी तो देश व प्रदेश में सरकार को मंडियां बनाकर आढ़तियों को लाइसेंस देने की क्या जरूरत है। जब मंडी के बाहर फसल व सब्जी बिकनी है तो देश व प्रदेश में मंडिया बंद हो जाएगी। क्योंकि सरकार के नए अध्यादेश में साफ लिखा है कि मंडी के अंदर फसल आने पर मार्केट फीस लगेगी और मंडी के बाहर अनाज बिकने पर मार्केट फीस नहीं लगेगी। ऐसे में मंडी में अनाज कैसे बिकेगा। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण पहले ही देश व प्रदेश का किसान व आढ़ती बर्बादी की कगार पर है। किसान को फसल के पुरे दाम नहीं मिल रहे हैं और आढ़तियों को समय पर आढ़त नहीं मिलती। बल्कि सरकार अनाज घटती के नाम पर आढ़तियों के लाखों रुपए और काट रही है। जबकि आज के समय देश में खेती व अनाज मंडी में आढ़ितयों का काम सिर्फ घाटे का रह गया है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह देश व प्रदेश के किसान व आढ़तियों के हित में तीन नए अध्यादेश वापिस ले और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी देश के हित में पत्र लिखकर इन अध्यादेश को वापस लेने की मांग करनी चाहिए। इस मौके पर अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, अनाज मंडी सचिव राजीव बंसल, खल बिनौला जिला प्रधानन तिरलोक कंसल, व्यापार मंडल प्रधान जय नारायण राजलीवाला, अनाज मंडी बरवाला प्रधान कैलाश राजलीवाला, प्रदेश कार्यकारी सदस्य सोरब मित्तल, हांसी मंडी प्रधान राम अवतार तायल, आदमपुर मंडी प्रधान लीलू राम, महासचिव विनोद बंसल, किसान नेता राज पुनियां, व्यापारी नेता मनीराम भदोरीयां आदि प्रतिनिधी भारी संख्या में मजूद थे। Post navigation टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में टोयोटा से मोदी की धोनी की तारीफ के मायने ?