18 अगस्त 2020 , आजाद हिन्द फौज के संस्थापक महान स्वतत्रंता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने अपने कार्यालय में उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंली अर्पित की। कपिल यादव, अजय कुमार, कुमारी वर्षा, अमन यादव एडवोकेट, यश यादव प्रदीप यादव ने भी अपने श्रद्धासुमन नेताजी को अर्पित किये।

 इस मौके पर विद्रोही ने कहा कि भारत के आजादी आंदोलन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आजाद हिन्द फौज के संस्थापक के रूप में भारत को आजाद करवाने में उनका अमूल्य योगदान है। जिस तरह विदेश में जाकर उन्होंने अंग्रेजी सेना में कार्यरत भारतीय सैनिकों को आजादी के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ एकजुट करके आजाद हिन्द फौज की स्थापना की, यह भारत की आजादी के लिए बड़ा निर्णायक कदम था। विद्रोही ने कहा कि दुर्भाग्य से 18 अगस्त को नेताजी का विमान ताईवान में ऐयरक्रस हो गया और देश के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया। ऐसे महान स्वतत्रंता सेनानी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। 

error: Content is protected !!