वार्ड-10 में 23.12 लाख की लागत से होगा कुछेक नई जिटियो का निर्माण व पुरानी जिटियो की सफाई का कार्य ! जो 15 जून से पहले हो जाने चाहियें थे परन्तु मध्य वर्षाकाल के दौरान जब्कि अत्यधिक लाइनें बारिश के पानी से स्वतः ही साफ़ हो चुकी हैं  कुछेक ही शेष रहती हैं के लिए 23.12 लाख की लागत लगाना क्या उचित है और क्या समयानुसार हो रहे हैं यह कार्य

यदि यह तीव्रगति से विकास कार्यों का होना है तो लेटलतीफी किसे कहेंगे गुरुग्राम विधायक ?वार्ड-10 में ही कुछ दिन पूर्व किए गए कार्यों के शुभारंभ करके गए थे उनपर तो अभी तलक एक ईंट नहीं लगी और केवल एक ही वार्ड पर ही अपनी असीम कृपा क्यों बरसा रहे हैं विधायक सुधीर सिंगला जी ? दो नई सीवर लाइनों के टेंडर 31.74 लाख और 34.08 लाख जारी कर उनका शुभारंभ किया गया , दोनों ही टेंडर अपने ही किसी चहेते ठेकेदार को देना संशय में जरूर डालता क्षेत्रवासियों को मगर जो बाद की चर्चा का विषय होगा , मगर विधायक जी का ध्यान ईस ओर आकर्षित करना चाहेंगे कि तीन माह पूर्व किए जाने वाले कार्य ईस समय ही क्यों ?

 नगर निगम के नियमों अनुसार 15 जून से 15 सितंबर तक खुदाई कार्य निषेध माने गए थे तो क्या यह नियमों को ताक पर रख उनकी अनदेखी कर लोगों की जान जोखिम में डालना नहीं ?  जब्कि सर्वविदित है कि खुदाई के स्थान पर वर्षाकाल में जलभराव होने से जिसके लिए प्रचलित है गुरुग्राम शहर उसमें गिरकर किसी व्यक्ति के चोटिल होने तथा गम्भीर अवस्था में घायल होने और प्राण तक गवाने की नोबत आ सकती हैं – कोन होगा जिम्मेदार तय किए बगैर अपने विकास कार्यों का ढिंढोरा पीटने वाले और श्रेय लूटने की होड़ में लगे भाजपा के विधायक की संवेदनशीलता कहाँ लुप्त हो गई क्या सीवर लाइनों के विकास कार्य करने के लिए यही उपयुक्त समय लगा स्थानीय जनप्रतिनिधि को ?

error: Content is protected !!