भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह ने खटटर जी को पत्र लिखकर पोल खोल दी1 अपने पत्र में भाजपा सांसद ने लिखा है मेरे संसदीय क्षेत्र भिवानी-महेंद्रगढ़ को खेतो की सिचाई व पशुओ को पीने का ज्यादा पानी सप्लाई करना तो बहुत दूर की बात है, लोगो को पीने के पानी की भी पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही1 6 अगस्त 2020, स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया तीन वर्ष पूर्व जिस गाजे-बाजे के साथ हरियाणा भाजपा खटटर सरकार ने रेवाड़ी सहित प्रदेश के कई शहरों को कैटल फ्री शहर घोषित करने का दमगज्जा उछाला था, आज वह दमगज्जा धरातल पर बुरी तरह से धराशाई हो चूका1 विद्रोही ने कहा विगत तीन वर्षो में प्रदेश के विभिन्न शहर कैटल फ्री होना तो दूर सडको पर आवारा पशुओ की संख्या में भारी इजाफा और हो गया1 रेवाड़ी शहर की हालत यह है की विगत तीन-चार दिनों में ही आवारा पशुओ की सडको पर हुई लड़ाई की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई1 एक छ वर्ष की बच्ची को सांडो की लड़ाई में लोगो ने बड़ी मुश्किल से मरते-मरते बचाया1 एक युवक आवारा पशुओ की लड़ाई चपेट में आने बाद बड़ी मुश्किल से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल हुआ1 जब तीन-चार दिन में ही अकेले रेवाड़ी शहर में ही जिला प्रशासन के कथित आवारा पशुओ से अलर्ट चेतावनी बाद भी आवारा पशुओ की लड़ाई की तीन दुर्घटनाएं हो गई, तो सहज अनुमान लगा ले विगत तीन वर्षो में प्रदेश के विभिन्न स्थानों में ऐसी कितनी दुर्घटनाएं हुई होंगी1 विद्रोही ने कहा आवारा पशुओ को सडको पर आने से रोकने में भाजपा खटटर सरकार और उसका प्रशासन बुरी तरह से असफल रहा है1 गौवंश के नाम पर सरकार द्वारा खर्चा जा रहा लाखो रूपये आखिर जा कहा रहा है1 जिन शहरों को कैटल फ्री शहर का तमगा दिया गया, उन शहरो में तो आवारा पशु सडको पर ऐसे विचरते है जैसे सुबह-सुबह नागरिक पार्को की सैर करते है1 भाजपा खटटर सरकार व संघी जुमले उछालकर, दमगज्जे मारकर, गौवंश के नाम पर मगरमच्छी आंसू बहाकर गौवंश के सरकारी फंड को हड़पने की बजाय धरातल पर खर्च करके अपनी कथनी-करनी एक करे1 प्रदेश में आवारा पशु सडको पर विचरकर आमजनो के जीवन के साथ खिलवाड़ न कर सके इसके लिए जुमलेबाजी करके लोगो को भावनात्मक रूप से ठगने बजाय जमीन पर सरकार प्रभावी, ठोस कदम उठाए1 वही विद्रोही ने कहा इसी तरह मुख्यमंत्री खटटर जी दक्षिणी हरियाणा को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तुलना में ज्यादा नहरी पानी देने का दमगज्जा उछलते है1 पर जमीन पर यह दमगज्जा खरा नहीं उतर रहा1 मुख्यमंत्री के दक्षिणी हरियाणा को ज्यादा पानी देने की पोल तो खुद भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह ने खटटर जी को पत्र लिखकर खोल दी1 अपने पत्र में भाजपा सांसद ने लिखा है मेरे संसदीय क्षेत्र भिवानी-महेंद्रगढ़ को खेतो की सिचाई व पशुओ को पीने का ज्यादा पानी सप्लाई करना तो बहुत दूर की बात है, लोगो को पीने के पानी की भी पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही1 सांसद के अनुसार ज्यादा पानी देने, नहरों की सफाई करने व नहरी सिस्टम को सुधारने के सभी दावे कागजी है, जमीन पर उक्त दावे पुरे होते दिख नहीं रहे1 विद्रोही ने कहा भाजपा के सांसद ने ही मुख्यमंत्री खटटर को दक्षिणी हरियाणा को ज्यादा पानी देने के दावे के सन्दर्भ में आईना दिख दिया है1 Post navigation बरोदा में भाजपा की टिकट का फैसला दिल्ली में होने के आसार कांग्रेसी विधायक की कोठी को कालोनी बताकर पास करने का मामला