कोरोना महामारी में रजिस्ट्री व शराब घोटालों को अंजाम देकर करोड़ों अरबों रुपए का चुना लगाया गया है – बजरंग गर्गरजिस्ट्री व शराब घोटाले को सरकार द्वारा दबाने का प्रयास चल रहा है – बजरंग गर्ग हिसार – हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री बहन कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी द्वारा हिसार में लघु सचिवालय पर हरियाणा सरकार में हुए शराब, रजिस्ट्री व जीरी घोटाले के विरोध में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया और घोटालों की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराने के लिए जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भाग लिया। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने धरने पर उपस्थित कांग्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहां की हरियाणा सरकार में शराब, रजिस्ट्री, जीरी, खनन, सरसों आदि करोड़ों-अरबों रुपए के घोटाले पर घोटाले हुए हैं। यहां तक की कोरोना महामारी में लोक डाउन के दौरान करोड़ों रुपए की शराब तस्करी के परते लगातार खुल रहे है। इस घोटाले के तार सीधे-सीधे उच्च पदों पर बैठे सरकार के चहेते व आला अधिकारियों से जुड़े हुए हैं। शराब घोटाला उजागर होने के बाद इसे दबाने की साजिश थी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने स्पेशल इंक्वायरी टीम का गठन किया गया था। जिसके पास इस घोटाले की तहत तक जाने की शक्तियां ही नहीं थी। बेहद ही समिति अधिकारी में हुई ऐसीटी जांच में अफसर शाही व सरकार के चहेतों की शराब माफिया में संकलित का षड्यंत्र खुले तौर से सामने आ रहे है। इससे साफ सिद्ध होता है कि दाल में कुछ काला ही नहीं पूरी दाल ही काली है। सरकार शराब घोटाले को दबाने का प्रयास कर रही है। यदि शराब घोटाले की निपक्ष जांच होती है तो घोटाले की पूरी सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी। मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि इसी प्रकार अवैध तरीके से कोरोना महामारी में रजिस्ट्रिओं का खेल खेल कर सरकार के खजाने में करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया। जब की रजिस्ट्री करते समय नियमों का ध्यान ना रखते हुए ना ही डी.टी.पी. से अनापत्ति प्रणाम पत्र (एनओसी) ली गई जबकि हरियाणा के 30 से ज्यादा शहरों में कंट्रोल एरिया में हुए। रजिस्ट्रिओं में गड़बड़ पाई गई है। इन रजिस्ट्रिओं में करोड़ों रुपए का घोटाले को अंजाम दिया गया। प्रदेश में कोई भी तहसील में बिना रिश्वत लिए रजिस्ट्री कराना तो दूर की बात कोई भी काम बिना रिश्वत नहीं होता। शराब घोटाले की तरह रजिस्ट्री घोटाले को भी सरकार द्वारा दबाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि इसी प्रकार 6 सालों के दौरान इस सरकार में कई घोटाले हुए हैं. इन घोटालों में रोडवेज किलोमीटर योजना घोटाला, एसएससी भर्ती घोटाला, एससी छात्रवृत्ति योजना घोटाला, धान खरीद घोटाला, बिजली मीटर घोटाला आदि शामिल है। इसके अलावा सरकार में अनेकों और घोटाले है कांग्रेस पार्टी की मांग है कि इन घोटालों की हाईकोर्ट के सीटिंग जज से राज्यपाल को जांच करवानी चाहिए। ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके और दोषियों को सजा मिलते हुए उन से करोड़ों रुपए घोटाले की रिकवरी हो सके। इस अवसर पर अजय चौधरी एडमीन इंचार्ज महासचिव हरियाणा कांग्रेस, चौधरी जगन्नाथ पूर्व सदस्य हरियाणा लोक सेवा कमीशन, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, लाल बहादुर खोवाल चेयरमैन हरियाणा लीगल डिपार्टमेंट, डॉ राजेंद्र सूरा पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, हरपाल सिंह बूरा पूर्व सदस्य जुडिशल ट्रिब्यूनल, धर्मवीर गोयत पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, राजेन्द्र सुरा पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, अशवनी शर्मा प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भूपेन्द्र गंगवा पूर्व प्रत्याशी बरवाला विधानसभा, रणधीर पनिहार पूर्व प्रत्याशी नलवा विधानसभा, बाला देवी खेदड़ पूर्व प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र उकलाना, रामनिवास राड़ा पूर्व प्रत्याशी हिसार विधानसभा, कृष्ण सतरोड़ राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस, सुमन शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता, गीता सिहाग महिला नेत्री, एडवोकेट कमल शहरावत प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस, तेलुराम जांगड़ा पूर्व चेयरमैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमर गुप्ता,, एडवोकेट मुकेश सैनी, एडवोकेट योगेश सिहाग, दिलबाग सिंह हुड्डा, कुलबीर सिंह सोहेल, कांग्रेस नेता हरि किशन, राजेन्द्र बंसल प्रधान बस स्टैंड, दलजीत पंघाल प्रधान, तेजबीर पुनिया प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, रमेश श्योराण जिला पार्षद, आनंद जाखड़ जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, वजीर सिंह पूनियां, सुशील शर्मा पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नं. 20, स्नहेलता निम्बल जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस, कांग्रेस नेता बंसी लाल खोखा, कृष्ण नहला उकलाना कांग्रेस विधानसभाध्यक्ष, राजीव राय जिन्दल हाउस प्रतिनिधि, मनोज टाक प्रदेश सचिव, युवा नेता रवीं सैनी जमालपुरिया, कर्मबीर सरपंच जेवरा, जगदीश बिश्नोई प्रभुवाला, सोनू जेवरा, सन्दीप जेवरा, सोनू भ्याण, विनोद मंगाली, नरेंद्र भानखोर खरड़, नरेंद्र खोखा, सुखबीर खरकड़ी, मनीराम खरकड़ी, रमेश खरकड़ी, शिव कुमार खोखा, दीपक सुरा, छाझु राम खरकड़ी, सूरजभान गेदर, सोनू लंकेश जिला महासचिव युवा कांग्रेस, एडवोकेट शवेता शर्मा, लीलूराम चौहान, जोगेंद्र सिंहमार लूदास, अनु शहरावत, मास्टर सतबीर घड़वाल, एडवोकेट सी आर वर्मा, राधा कृष्ण नारंग, राजबाला शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस, नीलू सिक्का महिला नेत्री, सन्दीप काजल, साधु राम, राजेश भूटानी प्रभुवाला, राम सिंह प्रभुवाला, ओमप्रकाश जांगड़ा, दिलबाग, ओमप्रकाश बजाज, प्रीतम सैनी, महेश सैनी, जोगी राम खेदड़, सत्य नारायण भैणी अमीरपुर, दयानंद तिवारी ढाना खुर्द राहुल प्रियंका सेना जिलाध्यक्ष, पवन कुमार बिचपडी, रविन्द्र सिंह हांसी, दिलबाग सरसौद, अजित सिंह नम्बरदार सुरजेवाला, कर्ण सिंह लितानी, रघुबिर सिंह लितानी, सन्नी सुरेवाला, रामनिवास मय्यड़, संतोष चमारखेड़ा, खेतरपाल तलवंडी राणा, गौरी संकर, सुखबीर पुनिया किरोड़ी, कैलाश जांगड़ा, रतन सिंह पानू, लीला खोखा, वेदप्रकाश नियाणा, राम कुमार नियाणा, शंकर सिंह, प्रवीण ढाणी गांरण, अजमेर खांडा, निहाल सिंह, प्रेम सिंह जांगड़ा, सुभाष गोयल आदि प्रतिनिधी भारी संख्या में मौजूद थे। Post navigation श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और सत्यमेव जयते ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है ,,,,,,,