उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मैडिकल कॉलेज जाकर की ऑपनिंग, प्लाज़्मा दान करने वाले पहले डोनर बने श्रवण बठला, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला भी रहे मौजूद।

करनाल 12 अगस्त, कोविड-19 पेशेंट के लिए एक अच्छी खबर। शहर के कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज के भूतल पर आज 12 अगस्त को प्लाज़्मा बैंक की स्थापना हो गई है। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला के भाई श्रवण बठला प्लाज़्ाा दान करने के प्रथम डोनर बने।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मैडिकल कॉलेज जाकर प्लाज़्मा बैंक की ऑपनिंग की और प्लाज़्मा के प्रथम दानवरी श्रवण बठला को बधाई देने के साथ-साथ, कोविड-19 महामारी में मानवता के हित में प्लाज़्मा दान करने पर स्मृत्ति चिन्ह के साथ सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर करनाल के नवनियुक्त एसडीएम आयुष सिन्हा, केसीजीएमसी के निदेशक डॉ. जगदीश दुरेजा व ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर सचिन भी मौजूद रहे।
प्लाज़्मा बैंक की स्थापना के लिए उपायुक्त ने मैडिकल कॉलेज के निदेशक के प्रयासों की सराहना की

error: Content is protected !!