चंडीगढ़, 20 जून – हरियाणा पुलिस ने ड्रग्स की तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढाते हुए करनाल जिले से एक व्यक्ति को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 100 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि नार्कोटिक सेल की एक टीम ने गुप्त सूचना के बाद गांव काछवा निवासी मंजीत सिंह उर्फ फौजी के राय फार्म पर रेड कर कीमत 4 लाख रुपये का 100 किलो चूरा पोस्त बरामद किया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले डेढ-दो साल से चूरा पोस्त बेचने के धंधा करता है। आरोपी ने बताया कि वह करनाल के सिंगडा फार्म के मक्खन सिंह से चूरा पोस्त खरीदता है तथा मुनाफे के लिए हरियाणा और पंजाब एरिया में सप्लाई करता है।आरोपी को पहले अपनी पत्नी की हत्या के आरोप मंे जेल में सजा काट चुका है और इस अपराध के कारण सेना की नौकरी से भी बर्खास्त किया जा चुका है। जिसके बाद पिछले कुछ समय से आरोपी ने नशीले पदार्थ बेचना और खरीदना शुरू कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है ताकि मादक पदार्थ के सप्लायर को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। Post navigation हरियाणा पुलिस का नशा कारोबारियों पर प्रहार जारी 1983 पीटीआइ टीचर्स की किसी भी सूरत में नहीं होगी बहाली, सीएम मनोहर लाल ने किया स्पष्ट