योजनाओं के तहत जरुरी कार्रवाई को अमल में लाया गया.
नियमों के अनुसार व स्टाफ द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 फर्रुखनगर नगरपालिका सचिव के के यादव ने मंगलवार को मृतक सफाई कर्मचारी सिद्धू वाल्मिकि  की पत्नी को सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि के रुप में तीन लाख रुपए का चैक सौंपा। साथ ही आश्वासन दिया कि पालिका द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

के के यादव ने बताया कि गत वर्ष नगरपालिका फर्रुखनगर में कार्यरत सफाई कर्मचारी सिद्धू वाल्मिकि की बिमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। जिसके चलते पीड़ित परिवार की सहायतार्थ उन्होंने सरकार के नियमों व योजनाओं के तहत सभी जरुरी कार्रवाई को अमल में लाया गया। जिसके तहत पिडित परिवार की सहायता के लिए सरकार द्वारा तीन लाख रुपए की सहायतार्थ राशि स्वीकृत की गई है। मंगलवार को नपा कार्यालय परिसर में मृतक सफाई कर्मचारी सिद्धू वाल्मीकि की विधवा कोमल को सहायता राशि का चैक भेट किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भी पीड़ित के परिवार की सहायता के लिए सरकार के नियमों के अनुसार व स्टाफ द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।

error: Content is protected !!