आईटीबीपी के 17 जवानों सहित 69 कोरोना संक्रमित मरीज

रमेश गोयत

पंचकूला, 08 अगस्त। जिला पंचकूला में शनिवार को  पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए। पंचकूला में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ। शनिवार को एक साथ 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। पंचकूला में शुक्रवार देर रात से अबतक 64 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए।

सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने पुष्टि करते हुए बताया कि 69 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में पंचकूला जिले के 62 कोरोना संक्रमित मरीज वहीं 7 कोरोना संक्रमित मरीज अन्य जिलों व राज्यों के शामिल हैं। पंचकूला में शनिवार को सबसे ज्यादा मामले आईटीबीपी के आए हैं। आईटीबीपी के 17 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसके अलावा पंचकूला के रायपुररानी, कालका, पिंजौर, अभयपुर, खंगेसरा, हंगोला, सकेतड़ी, पंचकूला सेक्टर 2, 4, 8, 9, 12ए, 15, 16, 17, 20, 25, एमडीसी सेक्टर 4 और एमडीसी सेक्टर 5 से हैं।  सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजÞों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीजÞो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।

error: Content is protected !!