भारत में 30-40 प्रतिशत लोग फैटी लिवर की समस्या से पीड़ित: डा. राजन मित्तलपारस अस्पताल पंचकूला में लिवर सर्जरी तथा आईसीयू शुरू पंचकूला। विश्व हैपेटाइटस दिवस पर जागरूकता फैलाने तथा इस क्षेत्र में लिवर की बीमारियों के बढ़ रहे रूझान संबंधी जानकारी देने के लिए पारस अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों की एक टीम ने मीडिया को संबोधित किया। इस अवसर पर पारस अस्पताल के गेस्ट्रो तथा लीवर सर्जरी के सीनियर कंस्लटेंट डा. गौरव महेश्वरी तथा गेस्ट्रोएंटरोलोजिस्ट विभाग के कंस्लटेंट डा. राजन मित्तल शामिल थे। इस अवसर पर संबोधन करते हुए डा. गौरव महेश्वरी ने कहा कि दुनिया भर में हर वर्ष हैपेटाइटस के कारण 13 लाख लोग मारे जाते हैं। भारत में करीब 4 करोड़ लोग हैपेटाइटस बी तथा 12 लाख हैपेटाइटस सी से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि शराब के सेवन तथा शराब के बिना फैटी लिवर के कारण लोगों को लीवर सिरियोसिस जैसी बीमारियां में भारी इजाफा हो रहा है तथा भारत में हर वर्ष 10 लाख नए मरीज आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे हालात में लिवर ट्रांस्पलांट के बिना मरीज अधिक से अधिक 2-3 वर्ष जिंदा रह सकता है। डा. राजन मित्तल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य तौर पर हैपेटाइटस रोग पांच किस्म के होते हैं। जिनमें हैपेटाइटस बी तथा सी सबसे अधिक ’यादा घातक हैं, जो लिवर को खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि हैपेटाइटस ए तथा ई दूषित खुराक या पानी के कारण होता है, जबकि बी तथा सी व डी किसी संक्रमण बीमारी के रक्त या शरीर के अंदरूनी कुछ पदार्थ के संपर्क के कारण फैलता है। इसमें खून चढ़ाने या संक्रमित इंजेक्शन सूईयों के प्रयोग तथा जिस्मी संबंध जैसे कारण शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हैपेटाइटस का मुख्य लक्ष्ण पीलिया, आखों तथा चमड़ी का रंग पीला पडनÞा, पेशाब का रंग गहरा पीला होना, थकावट महसूस होना, पेट दर्द या दस्त आदि। Post navigation जिला में चल रहे विकास कार्यो का लिया जाएगा जायजा: ज्ञानचंद गुप्ता क्राईम ब्रांच ने हत्या के मामले में तीसरा अपराधी किया गिरफ्तार