भिवानी/शशी कौशिक

 भिवानी जिले में आज वीरवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं, जबकि पांच ठीक हुए हैं। नए केस में से एक स्थानीय शिव नगर कालोनी से, एक बोहरा होस्पिटल से, एक बैंक कालोनी से तथा एक नेहरू पार्क के सामने से है। अब तक जिले में कुल 810 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 766 ठीक हो चुके हंै। अब जिले में कोरोना के 38 एक्टिव केस हंै। वीरवार को जिले से 500 सैम्पल लिए जा चुके हंै। जिले में वीरवार को पांच कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं।

सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में वीरवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हंै। इनमें से एक केस स्थानीय शिव नगर कालोनी से 38 वर्षीय व्यक्ति है जो कि वैश्य मॉडल स्कूल में अग्रेंजी का अध्यापक है। उनकी कोई अन्य ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। एक बोहरा होस्पिटल भिवानी से 50 वर्षीय चिकित्सक है तथा वह बाढड़़ा बोहरा होस्पिटल में भी प्रक्टिैस करता है। एक बैंक कालोनी भिवानी से 47 वर्षीय व्यक्ति है जो कि अर्बन स्टेट हिसार में निजी गाड़ी चलाता है तथा वह पहले 12 जुलाई को भी कोरोना पॉजिटिव आ चुका है तथा एक नेहरू पार्क के सामने भिवानी से 12 वर्षीय लडक़ा है जो कि विद्यार्थी है। वह प्रतिदिन नेहरू पार्क में खेलने जाता है। उनकी कोई अन्य ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

error: Content is protected !!