पंचकूला। गायत्री परिवार पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवं अग्रवाल हेल्पलाइन की ओर से 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखने के अवसर पर 5100 दीप यज्ञ किया गया। इससे पूर्व गौशाला की परिक्रमा की गई। पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल और उनकी धर्मपत्नी अंजू गोयल मुख्य यज्ञमान रहे।

उन्होंने पूरी गऊशाला की परिक्रमा की। तीनों संस्थाओं द्वारा मिलकर करवाये गये इस आयोजन में केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी पहुंचे, जिनका कुलभूषण गोयल और कुसुम गुप्ता ने स्वागत किया। 5100 दीप जलाए गये। माता मनसा देवी गौधाम में देखने वाला नजारा था। कुलभूषण गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तीनों संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने घरों में भी दीपमाला की।

गोयल ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन का पूरा देश सदियों से इंतजार कर रहा था। इस अवसर पर गायत्री परिवार पंचकूला के मुख्य संरक्षक सुरेंद्र सिंह तोमर, अजय कौशिक, पव सिंगला, उमा शंकर शर्मा, संदल सिंह राणा, ऊधम सिंह, पंचकलूा गौशाला ट्रस्ट के नरेश मित्तल, एसपी सिंगला, भूपिंद्र गोयल, दीपक बंसल, हरगोबिंद गोयल, अंशु अग्रवाल, हरीश गोयल, अजय गर्ग, वेद प्रकाश गर्ग, सुरिंद्र बंसल, सतीश सिंगला, अशोक गर्ग, राजकुमार भौजिया मौजूद रहे।

error: Content is protected !!