मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में दिया एक लाख का सहयोग,चेक द्वारा भेंट की राशि

चंडीगढ़, 5 अगस्त 2020. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से मिलने के लिए सर्वजातिय कंडेला खाप का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को भाजपा के पंचकूला स्थित उनके आवास पर पहुंचा l

प्रतिनिधिमंडल में सर्वजातिय  कंडेला खाप के प्रधान व सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला समेत खाप के अन्य सदस्य मौजूद थे l  खाप के पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मिलकर मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड के लिए एक लाख की राहत राशि चेक से भेंट की l

सर्वजातिय खाप ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ से कंडेला खाप के ऐतिहासिक चबूतरें के निर्माण कार्य को पूरा करवाने, जींद जिले के अन्य विकास कार्यों और प्रदेश के किसानों से जुडी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने खाप के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए सभी बातों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल चर्चा करते हुए जल्द समाधान की बात कही l प्रतिनिधिमंडल ने उक्त समस्याओं और कामों के प्रति भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा दिखाई गई गंभीरता की प्रशंसा भी की l  

error: Content is protected !!