5 अगस्त को राज्य स्तरीय सैनिटाइज कार्यक्रमइनसो राष्टÑीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला कालका से करेंगे शुरुआत पंचकूला। जननायक जनता पार्टी के छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन के 4 व 5 अगस्त को मनाए जाने वाले 18वें स्थापना दिवस को लेकर जजपा जिला पंचकूला इकाई ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर आज पंचकूला में जिला स्तरीय बैठक जेजेपी शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग व जेजेपी ग्रामीण जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जेजेपी, युवा जेजेपी व इनसो जिला पंचकूला के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया ।इस दौरान सभी पदाधिकारियों की स्थापना दिवस को लेकर जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई। बैठक में जजपा शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग ने बताया कि 4 अगस्त को पंचकूला में प्रात: विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा। पौधरोपण की शुरुआत हर्बल पार्क सेक्टर 26-27 से होगी। वहीं दोपहर 12:00 बजे जाट भवन सेक्टर 6 पंचकूला में जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, जजपा शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, जजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष भाग सिंह दमदमा और जजपा प्रदेश प्रवक्ता दिलबाग सिंह नैन होंगे । Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल देगें रक्षा बंधन पर महिलाओं को महाविद्यालयों की सौगात विश्वास फाऊंडेशन ने पंचकूला में औषधीय गुणों वाले और छायादार 110 पौधे लगाए