शहर की पहली महिला एसएसपी ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी हरियाणा कैडर की मनीषा चौधरी होंगी। 2011 बैच की आइपीएस मनीषा चौधरी वर्तमान में पानीपत में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस तैनात हैं। हरियाणा सरकार की तरफ से एसएसपी के लिए आए तीन अफसरों में यूटी प्रशासन ने मनीषा चौधरी का नाम फाइनल कर एमएचए को भेजा है। मनीषा चौधरी हिसार सहित कई जिलों में एसपी रह चुकी हैं। पहले वह क्राइम अगेंस्ट वुमेन सेल में पंचकूला की एसपी भी रही हैं। 29 जुलाई को 2006 बैच के आइपीएस शशांक आनंद को तीन वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने के बाद रिलीव किया गया था। जिसके बाद अभी इसका टेंपरेरी चार्ज एसपी हेडक्वार्टर और क्राइम ब्रांच आइपीएस मनोज कुमार मीणा के पास है। चंडीगढ़ में एसएसपी यूटी पंजाब और एसएसपी ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी हरियाणा कैडर के आइपीएस अधिकारी बनते हैं। हरियाणा सरकार ने तीन नाम भेजे थे। जिसमें 2010 बैच के आइपीएस सुरेंदर पाल सिंह, 2011 बैच के आइपीएस वीरेंदर सिंह और मनीषा चौधरी शामिल थे। शहर में सबसे ज्यादा वीआइपी मूवमेंट चंडीगढ़ में हरियाणा-पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, राज्यपाल सहित आइएएस-आइपीएस अधिकारियों की मूवमेंट होती है। सबसे ज्यादा पुलिस फोर्स वीआइपी मूवमेंट ड्यूटी में तैनात की जाती है। एसएसपी ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी के कंधे पर सभी की जिम्मेदारी होती है। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों की पालना पर भी पैनी नजर रखनी होती है। चंडीगढ़ की पहली महिला एसएसपी यूटी पंजाब कैडर से 2008 बैच की आइपीएस नीलांबरी विजय जगदले का इसी माह कार्यकाल खत्म हो रहा है। इससे पहले पंजाब सरकार ने पैनल में 2011 बैच के आइपीएस विवेक शील सोनी, 2010 बैच के आइपीएस डॉ. केतन पाटिल और 2009 बैच के आइपीएस कुलदीप चहल का नाम भेजा था। जिसमें यूटी प्रशासन ने आइपीएस विवेक शील सोनी का नाम तय करके भेजा है। Post navigation बिग ब्रेकिंग न्यूज़ चंडीगढ़ :सेक्टर 32 GMCH हॉस्पिटल के A ब्लॉक की पांचवी मंज़िल से कोरोना पेशेंट ने लगाई छलांग । भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा बंद करने का विरोध