चंडीगढ़।हरियाणा में ग्रुप-डी की नौकरियों के लिए चयनित प्रतीक्षा सूची में शामिल डेढ़ हजार से अधिक युवाओं को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। अभी तक ज्वाइन नहीं कर पाए प्रतीक्षा सूची में शामिल 1551 अभ्यर्थियों की मान्यता को साढ़े तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। विगत 18 जुलाई को समाप्त हुई प्रतीक्षा सूची अब 31 अक्टूबर तक मान्य होगी। मुख्य सचिव कार्यालय ने इस संबंध में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) को लिखित आदेश जारी किए हैं। इससे पहले भी 19 अप्रैल को खत्म हो चुकी वेटिंग लिस्ट की मान्यता को तीन महीने के लिए बढ़ाया गया था ताकि चयनित युवाओं को एडजस्ट किया जा सके। अप्रैल 2018 में विज्ञापित 18 हजार 218 पदों पर पिछले साल रिजल्ट घोषित होने के बाद करीब तीन हजार युवाओं ने ज्वाइन नहीं किया। समायोजित हो सकेंगे डेढ़ साल से प्रतीक्षारत युवा पिछले महीने प्रतीक्षा सूची में शामिल साढ़े चार हजार अभ्यर्थियों में से 2949 को ज्वाइनिंग के लिए बुलाया गया था। इसके बाद से ही बाकी बचे 1551 युवाओं को प्रतीक्षा सूची की मान्यता खत्म होने की चिंता सता रही थी। वेटिंग लिस्ट की मान्यता बढऩे से अब यह युवा रिक्त पदों पर समायोजित हो सकेंगे। Post navigation पंजाब एमएलए हॉस्टल में खड़ी कार में गोली चलने से कांस्टेबल की मौत स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था -” शिक्षा एक व्यक्ति में पहले से ही पूर्णता की अभिव्यक्ति है”