आज हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी व अपराध में अवल नंबर पर है – बजरंग गर्ग
सरकार ने जीएसटी लगाने के बाद अपने वादे के अनुसार मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिए – बजरंग गर्ग
सरकार को मंडी में मार्केट फीस लगाने व मंडियों के बाहर मार्केट फीस माफ करने का फरमान से किसान व आढ़ती बर्बाद हो जाएगा – बजरंग गर्ग
सरकार ने तीन नए फरमान जारी करके किसान व व्यापारी को बर्बाद करने में लगी हुई है – बजरंग गर्ग

कुरूक्षेत्र – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने पेहवा अनाज मंडी में व्यापारियों कि समस्या सुनने के उपरान्त प्रैसवार्ता में कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण इस राज में किसान लूट रहा है और व्यापारी पीस रहा है। आज हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी व अपराध के मामले में अव्वल नंबर पर है। यहां तक की सरकार ने तीन नए फरमान जारी करके किसान व व्यापारी को बर्बाद करने में लगी हुई है। नए फरमान के तहत किसान की फसल मंडियों में बिकने पर देश में मार्केट फीस लगेगी और मंडियों के बाहर फसल बिकने पर मार्केट फीस नहीं लगेगी। अगर किसान की फसल मंडियों में खुली भाव में नहीं बिकेगी तो किसान को अपनी फसल के पूरे भाव नहीं मिलेंगे। सरकार के नए फरमान से मंडिया बर्बाद हो जाएगी।

प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बड़े-बड़े घरानों को खेतों में से सीधी फसल खरीदने की मंजूरी देने से सरकार के चहेते उने औने पौने दामों में किसान की फसल एडवांस में खरीदेंगे और खुले बाजार में मोटे मुनाफा खाने का काम करेंगे, जो उचित नहीं है। सरकार किसान की फसल एमएसपी पर खरीद ना करने की योजना तैयार कर रही है। क्योंकि किसानों की फसल जो बड़े घराने खरीदेगे सरकार ने नए फरमान में कही भी फसल एमएसपी से कम खरीदने का कोई जिकर तक नहीं किया। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा की सरकार को किसान व आढ़ती के हित में नया अध्यादेश तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए। अगर सरकार ने मंडी में मार्केट पीस लगाने का फैसला व मंडी के बाहर मार्केट फ्रीस ना लगाने का फैसला वापस नहीं लिया तो व्यापारी अनिश्चित कॉल मंडियों को बंद करके सडक़ों पर आ जाएगा।

श्री गर्ग ने कहा कि एक तरफ सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने की बात कर रही है और दूसरी तरफ सब्जी व फल पर 2 प्रतिशत मार्केट फीस लगाकर किसान व आम जनता के साथ ज्यादती की है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जबकि सरकार ने घोषणा की थी कि एक देश एक टैक्स देश में रहेगा जब सरकार जीएसटी के तहत जनता पर अनाप-शनाप टैक्स लगा दिया है तो सरकार को अपने वादे के अनुसार मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिए। मार्केट फीस समाप्त होने से देश व प्रदेश में किसान व आढ़ती को इंस्पेक्टरकी राज से राहत मिलेगी। वही किसान व आढ़ती को इसका लाभ मिलेगा।

श्री गर्ग ने प्रदेश में दिन-प्रतिदिन व्यापारी व आम जनता के साथ प्रदेश में लूटपाट, फिरौती, अपहरण, हत्या व चोरी जैसी अपराधिक वारदातें होने पर गंभीर चिंता प्रकट की और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। इस मौके पर व्यापार मंडल पेहवा प्रधान सुशील बंसल, जिला महासचिव राजेश सिंगला, महासचिव प्रेम चन्द गर्ग, प्रदेश सहसचिव दिवेन्द्र जिन्दल, पूर्व प्रधान राजकुमार मेहत्ता, राईस मिल एसो प्रधान नरेश पुरी, बिजभूषण, संदीप गर्ग, पार्षद नवीन गर्ग, नन्द लाल सिंगला, सतीश सिंगला, वेद प्रकाश गर्ग, उपप्रधान अमर नाथ मंगलानी, राम कुमार मित्तल आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

error: Content is protected !!