30 जुलाई 2020 .  स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि 8 नवंबर 2016 की नोटबंदी से कमाए अपार कालेधन के बल पर भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त करके कांग्रेस की चुनी हुई राज्य सरकारों को गिराकर जनादेश को ठेंगा दिखा रही है1 वहीं नोटबंदी की काली कमाई से देश भर में भाजपा संघ के पांच सितारा सुविधाओं से युक्त हजारों कार्यलय बनाकर सत्ता, भ्रष्टाचार का खुला नंगा नाच किया जा रहा है1              

विद्रोही ने कहा कि बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल तरीके से हरियाणा में 6 भाजपा जिला कार्यालयो का उद्घाटन करते हुए कहा कि हरियाणा में सात और जिला कार्यालय लगभग बन चुके हैं व सभी 22 जिलों में कार्यालय बनने की ओर है1 नड्डा ने यह भी बताया कि विगत 3 सालों में भाजपा ने देशभर में लगभग 500 जिला कार्यालय बनाने का काम किया है1 और एक साल में पूरे देश के हर जिले में भाजपा जिला कार्यालय बनकर तैयार हो जाएंगे1                 

 विद्रोही ने कहा पिछले वर्ष ही भाजपा ने एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करके दिल्ली में पंचतारा होटलनूमा राष्ट्रीय कार्यालय बनाया है1 हर राज्य में भाजपा के प्रदेश कार्यालय बनाए हैं1 हरियाणा में रोहतक व गुरुग्राम में प्रदेश स्तरीय कार्यालय बने हैं1 हरियाणा भाजपा सरकार को बताना होगा हुड्डा सेक्टरों में प्रदेश भर में कार्यालयों के नाम पर केवल भाजपा को ही लाखों गज सरकारी जमीन अलॉट क्यो हुई? प्रदेश के किसी भी अन्य राजनीतिक दल को कहीं भी एक इंच जमीन भी हुड्डा सेक्टरों में अलाट क्यों नहीं की गई?            

 सवाल उठता है हरियाणा सहित पूरे देश में हजारों करोड़ रुपए से बन रहे इन कार्यालयों के लिए धन कहां से आया? सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है इन सभी कार्यालयों के लिए बहुमूल्य जमीन व निर्माण कार्य को अंजाम 8 नवंबर-2016 की नोटबंदी के बाद ही क्यों दिया गया?  

विद्रोही ने कहा नोटबंदी बाद भाजपा व संघ द्वारा कार्यालय के नाम पर देश भर में खर्चा किया गया अरबों रुपए  स्वयं ही यह शंका खड़ा करता कि नोटबंदी के नाम पर मोदी-भाजपा सरकार ने भारी घोटाला किया है1 नोटबंदी बाद ही भाजपा के पास अकूत संपत्ति रात कहा से आई है1 जिस तरह भाजपा कार्यक्रमों, रैलियों, चुनावो, कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त में अरबों-खरबों रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा वह सबको सामने दिख रहा है1                 

 विद्रोही ने कहा नोटबंदी के बाद यह जरूरी हो जाता है कि भाजपा के पास आए अकूत धन की जांच सुप्रीमकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए ताकि पता चल सके नोटबंदी बाद रातों-रात भाजपा को कौन सा कल्प वृक्ष मिल गया जिसे झाडक़र वह अरबों-खरबों रुपए की संपत्ति बना रही है1 

error: Content is protected !!