पुनहाना, कृष्ण आर्य सीएस स्टाफ पुन्हाना ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव लुहिंगा कलां के जंगलों से 13 गोवंश को बचाने में कामयाबी पाई है। गौ तस्कर पुलिस के पहुंचने से पहले मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुनहाना पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वही गायों को गौशाला भेज दिया गया है। जांच अधिकारी एएसआई जगदीश चंद्र ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ गौ हत्यारे व गौ तस्कर गायों को गौ हत्या के लिए जंगलों में ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तैयार की गई। व मौके पर रेड मारी गई। परंतु पुलिस की सूचना लगते ही आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस टीम द्वारा मौके से 5 सांड,5 गाय व तीन बछड़े बरामद किए गए। जिन्हें पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर उन्हें गौशाला भेज दिया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी मौके पर एक कुल्हाड़ी व एक चाकू छोड़ गए। आरोपियों का इरादा गोवंश की हत्या कर उनकी खाल व मांस को बेचना था। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान नवाजुद्दीन, जलालुद्दीन, जान मोहम्मद, तालीम, जमशेद, साहून आदि के रूप में हुई। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा Post navigation नगर पालिका चेयरपर्सन को हाई कोर्ट ने दी राहत, पदमुक्त करने के आदेश पर लगाई रोक रूबीना बेगम ने संभाला नगर पालिका चेयरपर्सन का कार्यभार